पूसा। पूसा प्रखंड स्थित उमा पांडेय महाविद्यालय में “राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई” द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के शुभ अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन “सांस्कृतिक एवं भारत के विकास में उनका योगदान” विषय पर किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्रधानाचार्य के निर्देशन में मनोविज्ञान विभाग के सहा. प्राध्यापक डॉ.दीपक भारद्वाज की अध्यक्षता में हुआ। एवं कार्यक्रम का संचालन जंतु विज्ञान विभाग की सहा. प्राध्यापिका डॉ.रोमा कुमारी ने किया।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए हिंदी विभाग के सहा.प्राध्यापक डॉ.वृंदावन लाल ‘जाटव’ने “स्वामी विवेकानंद”के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। तथा डॉ.दीपक भारद्वाज ने सन् 1893 ई.अमेरिका के शिकागो में हुए विश्व धर्म सम्मेलन के संबंध में अपने विचार प्रस्तुत किये। तत्पश्चात मैथिली विभाग के सहा.प्राध्यापक कमलेश मांझी ने “स्वामी विवेकानंद”के आध्यात्मिक विचारों को सूक्ष्मता से समझाया। एवं गृह विज्ञान विभाग की सहा.अध्यापिका प्रो.प्रियंका कुमारी ने बताया कि स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरित होकर सामाजिक,राजनीतिक तथा आदर्श मूल्यों को धारण करना चाहिए।
कार्यक्रम में पूसा के समाजसेवी एवं उमा पांडेय महाविद्यालय के पूर्व छात्र राहुल कुमार के अतिरिक्त रौशन कुमार, अनमोल कुमार, मोनू कुमार, प्रशांत कुमार, धीरज कुमार, रवि रंजन कुमार, विवेक कुमार,अमर कुमार,अंकित कुमार,मोहित कुमार,रोशन कुमार,शिवम कुमार,मनीष कुमार,छात्रा शिवानी कुमारी,काजल कुमारी,प्रीति कुमारी आदि सैकड़ो छात्र,छात्राएं उपस्थित रहे।
अंत में कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन डॉ.कमलेश मांझी (एनएसएस.कार्यक्रम पदाधिकारी) ने किया।