मधुबन(मोतिहारी) । प्रखंड स्थित श्री कृष्ण गौशाला परिसर में आयोजित बिहार विभूति स्वर्गीय सीताराम सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन- 9 का दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला डुमरी कटसरी बनाम घोड़ासहन की टीम के साथ खेला गया। क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मधुबन सर्किल इंस्पेक्टर अनिल सिन्हा ने फिता काटकर तथा बैटिंग कर किया। टूर्नामेंट में टॉस जीतकर घोड़ासहन की टीम ने बॉलिंग करने का निर्णय लिया। वही 20 ओवर में डुमरी कटसरी की टीम ने शानदार बैटिंग करते हुए 266 रन बनाएं ।वही लक्ष्य को पूरा करते हुए घोड़ासहन की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर गंवाकर 19.2 ओवर में लक्ष्य को पूरा करते हुए अपनी जीत दर्ज की ।मैन ऑफ द मैच एबीसी अरविंद को दिया गया ।क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन राष्ट्रीय युवा मोर्चा के संस्थापक अध्यक्ष राणा रणजीत सिंह ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। मैच की अम्पायरी अनिल गुप्ता व विकास बंटी ने की ।मौके पर अमित सिंह, मदन सिंह राणा, लक्ष्य सिंह ,विक्की शर्मा, यासिर खान, सुमित कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।