दिए शीघ्र निर्माण का निर्देश
मोतिहारी । मोतिहारी नगर निगम के नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव ने आज नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत टाउन थाना और सदर अस्पताल में निर्मित हो रहे सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण क्रम में नगर आयुक्त ने सदर अस्पताल तथा बलुआ के पास निर्माणाधीन सार्वजनिक शौचालय को पांच दिनों के अन्दर निर्मित करने का निर्देश दिया। साथ ही टाउन थाना के पास निर्माणाधीन सार्वजनिक शौचालय को इस माह के अंत तक निर्माण करने का निर्देश संबंधित कनिय अभियंता को दिया। इस निरीक्षण के दौरान नगर थानाध्यक्ष, नगर प्रबंधक तथा संबंधित कनिय अभियंता कुंदन कुमार मौजूद रहे।