जिला प्रशासन और आयोग ने तैयारी की पूरी
पटना। पटना के कुम्हरार स्थित बापू परीक्षा केंद्र में ली गई 70वीं बीपीएससी पीटी की परीक्षा को रद्द किये जाने के बाद 4 जनवरी को बीपीएससी की 70वीं पीटी की पुनर्परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी है। अब यह परीक्षा पटना जिला के 22 विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर होगी। इस परीक्षा की तैयारियों को लेकर पटना डीएम डॉ. चन्द्रशेखर सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने बताया कि बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा आयोजित एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न करायी जाएगी। इसके लिए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।