वैशाली: जिले के गोरौल थाना क्षेत्र अनर्गत सोन्धो कहरटोली से मंगलवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दस काटून विदेशी शराब पकड़ा गया। कारोबारी पुलिस की आहट मिलते ही अंधेरा का लाभ उठाकर भागने सफल होगया। पुलिस को गुप्त सुचना मिली की सोन्धो कहरटोली गाँव के नीतीश कुमार के घर शराब की खरीद बिक्री होती है। इसी सुचना पर थाना के अपर थानाध्याक्ष प्रशांत कुमार ने आधी रात को गाँव के उमेश महतो के घर छापमारी की तो 10 काटून मे 85 लीटर शराब बरामद किया गया। इस संबंध मे अपर थानाध्याक्ष से से पूछे जाने पर उन्होंने बताया की उमेश महतो का लड़का नीतीश कुमार चौरी छिपे शराब का धंधा करता है। इसकी जानकारी मिल रही थी। मंगलवार को सुचना मिली की आज शराब का खेप उतरा है। इसी गुप्त सुचना पर करीब 12 बजे रात्रि मे नीतीश के घर धाबा बोला गया और शराब पकरा गया। हलाकि कारोबारी भागने मे सफल हो गया।