देवेंद्र टाइगर तीसरी बार बने फेडरेशन के अध्यक्ष तो सुधीर चौधरी को बनाया गया वित्तीय सलाहकार और सनी गुर्जर बने आरडब्ल्यूए सेक्टर – 3 ग्रेटर नोएडा वेस्ट के उपाध्यक्ष
द न्यूज 15 ब्यूरो
नोएडा। ग्रेटर नोएडा फेडरेशन और आरडब्ल्यूए सेक्टर 3 ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चुनाव संपन्न हुए। इन चुनाव में देवेंद्र टाइगर ने तीसरी बार भी फेडरेशन के अध्यक्ष पद पर कब्ज़ा कर लिया। सुधीर चौधरी वित्तीय सलाहकार बने तथा सनी गुर्जर आरडब्ल्यूए सेक्टर – 3 ग्रेटर नोएडा वेस्ट के उपाध्यक्ष बने। इन सभी पदाधिकारियों की जीत पर ख़ुशी जाहिर करते हुए आरडब्ल्यूए अध्यक्ष डॉ. राकेश चपराना ने सभी पदाधिकारियों को बधाई दी है। राकेश चपराना ने कहा है कि वह देवेंद्र टाइगर का धन्यवाद अर्पित करते हैं। उन्होंने कहा कि सेक्टर 3 को भी फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए में पद से सम्मानित किया गया है। जिससे सेक्टर तीन ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों को अपनी बात रखने का अच्छा मौका मिलेगा।