बिजनौर। महात्मा विदुर राजकीय मेडिकल कॉलेज बिजनौर के परिसर में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती मनाई गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ तुहिन वशिष्ठ मेडिकल सुप्रीटेंडेंट मेडिकल कॉलेज बिजनौर ने अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ अलका सहायक आचार्य डेंटल विभाग एवम डॉ रूपा सिंह सहायक आचार्य फिजियोलॉजी विभाग द्वारा किया गया। मेडिकल कॉलेज के मेडिकल सुपरिटेंडेंट एवम अनेस्थिसियोलॉजी विभाग के हेड डॉ तुहिन वशिष्ठ ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी जी एक दिग्गज नेता थे,उन्होंने अपनी विदेश मंत्री बने रहने पर संयुक्त राष्ट्र संघ में हिंदी भाषा में भाषण दिया था और ऐसा करने वाले देश के प्रथम नेता थे।
डॉ दिनेश गोस्वामी सहायक आचार्य सर्जरी विभाग ने बताया दुनिया को भारत की परमाणु शक्ति का एहसास दिलाने वाले भारत के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ही थे।
डॉ विदित दीक्षित सहायक आचर्य शरीर संरचना विभाग द्वारा अटल जी के द्वारा लिखा हुआ एक शैर पढ़ा गया। दांव पर सब कुछ लगा है! रुक नहीं सकते। टूट सकते है मगर हम झुक नहीं सकते। डॉ अक्षय बंसल ने उनकी जीवनी पर संछिप्त परिचय दिया, साथ ही डॉ विवेक एवम डॉ जयंत ने कविता पाठ किया। नर्सिंग सिस्टर ने कविताएं प्रस्तुत की। अंत मे डॉ विक्की सिंह आचार्य एवम हेड मेडिसिन विभाग ने धन्यवाद प्रस्तावित किया।
उक्त कार्यक्रम में डॉ राजेश रावत , , डॉ एफ सी वर्मा, डॉ ओ पी सिंह, डॉ यन सी जौहरी, डॉ पूजा शर्मा, डॉ रेखा चौधरी, डॉ शिरीन वासिष्ठ,डॉ अरुण नागतिलक, डॉ रूपा सिंह, डॉ भीनी सिंह, डॉ अमित, डॉ ललित, डॉ अजय, डॉ पीयूष, डॉ अनीश, एवम सीनियर ब जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स एवम नर्सिंग सिस्टर्स कर्मचारी सभी उपस्थित रहे।