संकल्प सभा की तैयारी जोर पर

0
3
Spread the love

-पूर्व मंत्री ने किया कांटी क्षेत्र के कई गांव का दौरा

-सभा में शामिल होने के लिए लोगों को दिया निमंत्रण।

मुजफ्फरपुर। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जयंती के अवसर पर आगामी 29 दिसंबर को कांटी क्षेत्र के पानापुर हाई स्कूल के मैदान में आहूत संकल्प सभा की सफलता के लिए पूर्व मंत्री अजीत कुमार मंगलवार को कांटी क्षेत्र के कई गांव का दौरा किया। इस मौके पर उन्होंने घर-घर जाकर लोगों को संकल्प सभा में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया।
इस क्रम में श्री कुमार क्षेत्र के दामोदरपुर, चकमुरमुर, चक बड़कुर्बा , बंगरा चौपान, पानापुर, रोशनपुर , सेरुकांही, मुबारकपुर, शेरना , नारायण भेरियाही, मनोरथा, शहबाजपुर, शाहपुर आदि गांव में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उनसे कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने का भी अपील किया। उन्होंने कहा कि बीते एक सप्ताह से मैं कांटी क्षेत्र के विभिन्न गांव में भाजपा कार्यकर्ता, समर्थकों से संपर्क किया हूं । इस कार्यक्रम को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। 29 दिसंबर को लोगों का संकल्प सभा में भारी जुटान होगा।
निमंत्रण दो अभियान में श्री कुमार के साथ कमलेश कांत गिरी , रमेश कुमार शर्मा , छोटन सिंह, पूर्व पैक्सअध्यक्ष रंजीत चौधरी , नागेंद्र पंडित , मुन्ना शाही, अरविंद कुमार सिंह, प्रिंस कुमार शाही, पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार , प्रवीण कुमार सिंह, शिवम कुमार ,साकेत रमन पांडे, रोहित कुमार , प्रिंस कुमार ठाकुर, शिवनाथ ठाकुर , मनोज शाह , विष्णु देव भगत , अनिल शाही, श्रीनिवास शर्मा ,मुन्ना श्रीवास्तव , मुकुल श्रीवास्तव, निर्मल कुमार चौधरी , हरदेव ठाकुर, सरपंच मनोज जी, कृष्ण मोहन ठाकुर आदि प्रमुख लोग शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here