पटसारा पंचायत के वार्डों में नलजल आपूर्ति ठप,लोगों में परेशानी

0
6
Spread the love

-उपमुखिया ने अधिकारियों से की कार्यवाई की मांग
-एक सप्ताह से आपूर्ति ठप
-पेयजल संकट गहराया

मुजफ्फरपुर/बन्दरा। पटसारा पंचायत के उप मुखिया अरुण राय ने विभिन्न अधिकारियों को आवेदन देकर भुदाता के द्वारा नल जल योजना बंद करने की शिकायत की है।संदर्भित मामले में आवश्यक कार्रवाई की मांग की गयी है। लिखे गए आवेदन में कहा है की पटसारा पंचायत के वार्ड संख्या 7, 12, 13, 11, 01,02,03,08 में जमीन दाता ने हर घर नल जल में 15 दिसंबर से ताला बंद कर दिया है। जिसके कारण से पटसारा पंचायत के इन सभी वार्ड में लोगों को पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है। लोगों में परेशानी है। पेयजल आपूर्ति नहीं होने को लेकर लोगों में हाहाकार की स्थिति है। मामले की स्थल जांच कर पेयजलापूर्ति बहाल करने की मांग की गई है। संदर्भित आवेदन प्रखंड के बीडीओ,जिलाधिकारी, पंचायती राज पदाधिकारी समेत विभिन्न संदर्भित अधिकारियों को देखकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की गई है। इस संदर्भ में स्थानीय लोगों ने बताया कि कई वार्ड में जल आपूर्ति बाधित किए जाने को लेकर परेशानी के साथ हीं अब तनाव की स्थिति भी बनने लगी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here