संकल्प सभा में भाजपा कार्यकर्ता व समर्थको का होगा भारी जुटान : अजीत

0
14
Spread the love

निमंत्रण दो कार्यक्रम के तहत पूर्व मंत्री ने मरवन के कई गांव में चलाया अभियान 

मुजफ्फरपुर। आगामी 29 दिसंबर को कांटी क्षेत्र के पानापुर हाई स्कूल के मैदान में भाजपा के द्वारा आयोजित संकल्प सभा में भाजपा कार्यकर्ता व समर्थकों का होगा भारी जुटान। इस बाबत भाजपा कार्यकर्ता क्षेत्र के सभी 173 गांव में लोगों से जनसंपर्क कर उन्हें निमंत्रण देने का काम सघन रूप से चला रहे हैं । इस क्रम में शनिवार को मरबन प्रखंड के फतेहपुर, शुभंकरपर , रसूलपुर , रुपवारा, बहोरा, बथनाराम, पकड़ी पकोही, मकदुमपुर कोदरिया, खलीलपुर, भटौना, गोपालपुर, प्रतापपुर, फंदा , मोहम्मदपुर खाजे, द्वारिकापुरी, करजा आदि गांव में पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कार्यकर्ताओं से मिलकर उन्हें संकल्प सभा में आने का निमंत्रण दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से संकल्प सभा को ऐतिहासिक बनाने का भी अपील किया। श्री कुमार ने कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जयंती के मौके पर आयोजित संकल्प सभा में भाजपा कार्यकर्ता व समर्थकों का भारी जुटान होगा , जहां कार्यकर्ता स्वर्गीय वाजपेई के सपनों को साकार करने का संकल्प लेंगे।
निमंत्रण दो अभियान में श्री कुमार के अलावा रूपवारा पंचायत के मुखिया मुकुंद कुमार , पैक्स अध्यक्ष अजय ठाकुर, अजय चौधरी , सुधीर सिंह , कामेश्वर दास, डॉ हरेंद्र चौहान, विजय सहनी, जगलाल चौहान , मोहम्मद शमीम, राजू सिंह , नवल सिंह , शोभाकांत पाठक, गजेंद्र झा, मनोज ठाकुर, महेश्वरी भक्त, श्रीकांत, गुलशन कुमार, हरिनंदन राम , विनोद शर्मा , शंकर पंडित , देवेंद्र रजक, पैक्स अध्यक्ष अनिल राय , राम कल्याण सहनी , अजय यादव, राम नारायण सिंह बबलू सिंह फौजी रघुनाथ सिंह आदि प्रमुख लोग शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here