रानीगंज में मारवाड़ी युवा मंच ने आयोजित किया दिव्यांगों के लिए चार दिवसीय अंग प्रत्यारोपण शिविर**

0
17
Spread the love

रानीगंज – मारवाड़ी युवा मंच ने सत्यम स्मेल्टर्स और श्री महावीर विकलांग सहायता समिति के सहयोग से कन्हैयालाल सराफ स्मृति भवन में चार दिवसीय दिव्यांगों के अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया। शिविर का उद्घाटन आसनसोल नगर निगम के डिप्टी मेयर अभिजीत घटक और रतन लाल मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया।
मारवाड़ी युवा मंच का सराहनीय प्रयास
उद्घाटन समारोह में डिप्टी मेयर अभिजीत घटक ने कहा की मारवाड़ी युवा मंच द्वारा दिव्यांगों को नया जीवन देने के लिए यह शिविर एक अभूतपूर्व पहल है। इससे बड़ी मानव सेवा कुछ नहीं हो सकती। रानीगंज पुलिस के आईसी विकास दत्ता ने शिविर की प्रशंसा करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से आए कई दिव्यांगों को निःशुल्क अंग प्रत्यारोपण,वैशाखी और
कान की मशीनें प्रदान की गईं।
रानीगंज थाने के आईसी विकास दत्ता ने कहा कि वर्तमान में मारवाड़ी युवा मंच राष्ट्रीय स्तर पर 55वें स्थान पर है, लेकिन उनके कार्यों को देखते हुए यह जल्द ही शीर्ष 10 में शामिल होगा। इस शिविर में 150 से अधिक लोगों को कान की मशीन दी गई और 22 दिसंबर को कृत्रिम अंग प्रदान करने के लिए 150 लोगों का पंजीकरण किया गया। संस्था के मुख्य सलाहकार राजेश जिंदल ओर अध्यक्ष प्रतीक मोर ने बताया कि इससे पहले भी इस तरह के शिविर में सैकड़ों लोगों को कृत्रिम अंग दिए गए थे और इस बार बेहतर गुणवत्ता के कृत्रिम अंग प्रदान किए जाएंगे।
शिविर के संचालक श्याम जालान ने कहा कि संस्था के सदस्य पिछले एक महीने से ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार कर रहे थे। दुरदराज के इलाकों से आए दिव्यांगों के चेहरों पर खुशी देखकर हमें भी समाज सेवा का बल मिला है।
इस अवसर पर कई सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मंच के अध्यक्ष प्रतीक मोर,श्याम जालान,विनीत खंडेलवाल,नीरज अग्रवाल,सुमित क्याल, आयुष झुनझुनवाला,अमित बजाज,और महिला विंग देवी शक्ति की प्रमुख स्वीटी लोहिया एवं दीप्ति सराफ सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
यह शिविर न केवल दिव्यांगों के जीवन में नया प्रकाश ला रहा है, बल्कि समाज सेवा के क्षेत्र में मारवाड़ी युवा मंच की उत्कृष्टता और समर्पण को भी उजागर कर रहा है।

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments
Please enter your comment!
Please enter your name here