विधायक ने समस्त सामाजिक संस्थाओं, व्यापार मंडल व आढ़तियों को मुख्यमंत्री के जन समारोह का दिया निमंत्रण
करनाल, (विसु)। विधायक योगेंद्र राणा ने गुरुवार को अनाज मंडी में असंध शहर की समस्त सामाजिक संस्थाओं, व्यापार मंडल व आढ़तियों से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने सभी का विधानसभा चुनाव में दिए गए मतदान रूपी आशीर्वाद के लिए आभार जताया। विधायक योगेंद्र राणा ने सभी उपस्थित जनों का लोकसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल को दिए अपार समर्थन, सम्मान और आशीर्वाद देने के लिए भी आभार प्रकट किया। विधायक ने कहा कि असंध की जनता मेरा परिवार है। यहां की हर समस्या से भली-भांति परिचित हूं जिनका डबल इंजन की सरकार तेज रफ्तार से समाधान करेगी और असंध के विकास में कोई कमी नहीं रहने देगी। अब असंध हल्के में विकास कार्यों को जल्द पूरा करवाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने व्यापार मंडल एवं आढ़तियों और आमजन की भी समस्याएं सुनी।