अवैध मादक पदार्थो की बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार

0
3
Spread the love

ऋषि तिवारी
नोएडा। थाना फेस 2 नोएडा पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थो की बिक्री करने वाला 01 आरोपी गिरफ्तार किया है इनके पास से प्रतिबंधित 16 ई-सिगरेट व प्रतिबंधित हुक्के की तम्बाकू के 1848 डिब्बे विभिन्न कंपनी के बरामद किया गया है।

बता दे कि सोमवार को थाना फेस 2 पुलिस द्वारा अभियुक्त अमित गुलाटी पुत्र श्याम सुन्दर गुलाटी को गन्दा नाला टी पॉइंट के पास से गिरफ्तार किया गया है। कब्जे से प्रतिबंधित 16 ई-सिगरेट व अवैध रूप से बेचे जाने वाला हुक्का का तम्बाकू 1848 डिब्बे विभिन्न कंपनी के बरामद हुआ है।

आरोपी अमित गुलाटी द्वारा कस्टूमर की आन डिमाण्ड पर उनको प्रतिबंधित ई-सिगरेट (विभिन्न कम्पनियो के) व प्रतिबंधित हुक्के का तम्बाकू (विभिन्न कम्पनियो के) बेचकर उससे लाभ कमाता थ्ज्ञा आरोपी द्वारा अब तक अपनी दुकान पर रखे प्रतिबंधित ई-सिगरेट (विभिन्न कम्पनियो के) व प्रतिबंधित हुक्के का तम्बाकू (विभिन्न कम्पनियो के) एनसीआर क्षेत्र में रहने वाले युवा, स्कूल/कालेज के छात्र/छात्राओ को, दुकान के माध्यम से आमजानसम की आन डिमाण्ड पर लगभग 04-05 लाख रूपये सामान बेचा गया तथा बेचे हुये सामान से जो रूपया आया उसको अपनी मौज मस्ती में खर्च करना व और रूपयो से अधिक प्रतिबंधित ई-सिगरेट(विभिन्न कम्पनियो के) व प्रतिबंधित हुक्के का तम्बाकू (विभिन्न कम्पनियो के) को व्यापार हेतु खरीदना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here