मुशहरी में वृहत शिविर का आयोजन

मुजफ्फरपुर।जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने मुशहरी प्रखंड के नरौली स्थित विद्युत कार्यालय परिसर में वृहत शिविर का आयोजन किया तथा जनहित में सभी विभागों का स्टाल लगाकर जनकल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित किया गया तथा शिकायतों का निवारण किया गया। साथ ही सरकारी योजनाओं के बारे में आम लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान ‌ हेल्थ कैंप का आयोजन कर ओपीडी में 129 रोगियों का इलाज किया गया, 80 का एक्स रे, 20 टीबी रोगियों का इलाज , 10 स्पीटून संग्रह , 80 एनसीडी स्क्रीनिंग, 11 का परिवार नियोजन परामर्श दिया गया। कुल 33 आयुष्मान कार्ड बनाये गये जिसमें 11 कार्ड वरिष्ठ नागरिकों का बनाया गया। इसके अतिरिक्त ब्लड प्रेशर , सुगर , फाइलेरिया, परिवार नियोजन परामर्श , लेप्रोसी की जांच एवं सामान्य रोगियों को दवा वितरित किया गया तथा आवश्यक सुझाव दिया गया। इस कार्य में दो डॉक्टर द्वारा चिकित्सीय परामर्श दिया गया ‌। एसीएमओ डॉ चंद्रशेखर प्रसाद तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मुशहरी एवं हेल्थ मैनेजर के सुपरविजन में हेल्थ कैंप का सफल आयोजन हुआ।

सप्लाई के स्टॉल पर राशन कार्ड के 236 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें नाम जोड़ने एवं नया राशन कार्ड बनाने के आवेदन प्राप्त हुए। इस कार्य की मानिटरिंग जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा की गई।

‌ इस अवसर पर जीविका के द्वारा जनसुनवाई का आयोजन कर जीविका दीदियों को सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित उनकी समस्याओं के निदान हेतु संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर समाधान कराया गया। इस दृष्टि से जीविका दीदियों के लिए राशन कार्ड, इंदिरा आवास, आयुष्मान कार्ड ,पशु शेड ,शौचालय, बिजली की समस्या आदि का समाधान कराया गया। कुल 155 आवेदन प्राप्त हुए जिसे पर नियमानुकूल अपेक्षित कार्रवाई की गई।

मनरेगा के तहत पशु शेड के रूप में गाय शेड, बकरी शेड निर्माण के लिए 10 आवेदन प्राप्त हुए। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत 85 आवेदन प्राप्त हुए जिसे जांचोंपरांत भुगतान की प्रक्रिया सुनिश्चित की जाएगी।
इंदिरा आवास योजना के लिए 40 आवेदन प्राप्त हुए। इन आवेदनों की जांच कर योग्य लाभुकों को आवास योजना से लाभान्वित किया जाएगा।

श्रमिकों के निबंधन एवं लेबर कार्ड के लिए 50 आवेदन प्राप्त हुए।

जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के तहत लगाए गए स्टॉल पर कुल 40 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, कुशल युवा कार्यक्रम तथा स्वयं सहायता से संबंधित प्राप्त हुए हैं।

कृषि विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल पर कृषि यांत्रिकीकरण, मृदा जांच एवं स्प्रिंकलिंग के लिए 11 व्यक्ति आये जिन्हें ‌ संबंधित योजनाओं से लाभ लेने हेतु प्रक्रिया एवं प्रावधान से अवगत कराया गया।

राजस्व विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल पर कुल 20 आवेदन परिमार्जन के तथा 3 आवेदन दाखिल खारिज के प्राप्त हुए। नियमानुसार अपेक्षित कार्रवाई की गई।

बिजली विभाग के स्टॉल पर स्मार्ट मीटर के अधिष्ठापन एवं गड़बड़ी से संबंधित 13 आवेदन प्राप्त हुए। गड़बड़ी ‌ के मामलों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया।

आधार कार्ड बनाने के लिए लगे स्टाल पर 21 आधार कार्ड बनाए गए। इसमें से 11 नया आधार कार्ड बनाए गए तथा 10 बायोमैट्रिक अपडेशन किया गया।

कल्याण कार्यालय द्वारा लगाए गए स्टॉल पर विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभ लेने हेतु 200 फार्म प्राप्त हुए जिसे विकास मित्रों तथा प्रखंड कल्याण पदाधिकारी द्वारा संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर समाधान कराया गया। इसमें 24 आवेदन पेंशन के लिए तथा 2 आवेदन ट्राइसाइकिल के लिए प्राप्त हुए। विधवा, विकलांग पेंशन के मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया। इस स्टॉल पर पेंशन ,राशन कार्ड ,जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, लेबर कार्ड आदि से संबंधित आवेदन पत्रों का संधारण कर लाभुकों को आवश्यक सहयोग प्रदान किया गया। इस कार्य की प्रभावी मॉनिटरिंग जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा किया गया।

शिविर में स्थानीय पब्लिक की उमड़ी भीड़ तथा उपयोगिता को देखते हुए जिलाधिकारी ने जनहित में कल भी कैंप का आयोजन करने का निर्देश दिया है।

  • Related Posts

    आयशर का डिलीवरी फंक्शन एवं कस्टमर मीट का आयोजन किया गया।

    पश्चिम चंपारण/बेतिया। मधुकर एंटरप्राइजेज नरकटियागंज द्वारा मैनाटांड़ ब्लॉक…

    Continue reading
    खाद्य सुरक्षा एवं मिलावट जागरूकता पर सेमिनार आयोजित

    इंद्री, (सुनील शर्मा)। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई.टी.आई.)…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    आयशर का डिलीवरी फंक्शन एवं कस्टमर मीट का आयोजन किया गया।

    • By TN15
    • May 15, 2025
    आयशर का डिलीवरी फंक्शन एवं कस्टमर मीट का आयोजन किया गया।

    सूने अब परिवार।।

    • By TN15
    • May 15, 2025
    सूने अब परिवार।।

    सपा सरकार आने पर बाबा साहब के सिद्धांतो पर करेंगे विकास ओर सम्मान : डा. राहुल भारती

    • By TN15
    • May 15, 2025

    भव्य रूप से मनाई जाएगी वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती : योगेन्द्र राणा

    • By TN15
    • May 15, 2025
    भव्य रूप से मनाई जाएगी वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती : योगेन्द्र राणा

    करनाल के वार्डो में करीब 2 करोड़ 54 लाख रुपये की लागत से होनें वाले विकास कार्यो का हुआ शिलान्यास : जगमोहन आनंद

    • By TN15
    • May 15, 2025
    करनाल के वार्डो में करीब 2 करोड़ 54 लाख रुपये की लागत से होनें वाले विकास कार्यो का हुआ शिलान्यास : जगमोहन आनंद

    आतंकी कार्रवाई का उसी का भाषा में दिया जाएगा जवाब : डा अमित कुमार

    • By TN15
    • May 15, 2025
    आतंकी कार्रवाई का उसी का भाषा में दिया जाएगा जवाब : डा अमित कुमार