रो-रोकर छोड़ने को लगा रही गुहार
सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी के परिहार थाने में सीओ और थाना प्रभारी के बीच हुई मारपीट का मामला अब नए मोड़ पर आ गया है। पिछले दिनों शराब नष्ट करने को लेकर हुए विवाद में दोनों के बीच हाथापाई हुई थी। इस घटना का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें सीओ, थाना प्रभारी को चप्पलों से मारती दिख रही थीं। अब एक और वीडियो सामने आया है जिसमें थाना प्रभारी ने सीओ को थाने में बंद कर दिया। इस घटना के बाद बिहार के सीओ संघ ने थाना प्रभारी पर कार्रवाई की मांग की है। जब तक कार्रवाई नहीं होती, वे भूमि विवाद से जुड़े जनता दरबार में शामिल नहीं होंगे।