कुश्ती खेल में युवाओं की भागीदारी जरूरी : क्रिकेटर सुमित नरवाल

0
8
Spread the love

रविवार 8 दिसंबर को गांव चिढाव में होगा कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन
कुश्ती प्रतियोगिता में रेफ़री का फैसला होगा अंतिम व मान्य : सुमित नरवाल

करनाल, (विसु)। आगामी 8 दिसंबर कुश्ती खेल को प्रोत्साहन देने के लिए रविवार को जिला करनाल के गांव चिढाव में स्वर्गीय चौधरी जयपाल नरवाल की याद में टीम सुमित नरवाल द्वारा कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
‌ उक्त जानकारी देते हुए इस टूर्नामेंट के आयोजक क्रिकेटर सुमित नरवाल ने बताया कि इस कुश्ती प्रतियोगिता में अंडर 14 व अंडर 17 की आयु वर्ग के पहलवान भाग लेंगे।
‌ उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में अंडर 14 वर्ग की आयु श्रेणी को वजन के हिसाब से तीन श्रेणियों 35 -45-55 में बाटा गया है जिसमें प्रथम स्थान पाने वाले विजेता को 1100 रुपए, द्वितीय स्थान को 700 रुपए एवं तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले पहलवान को 500 रूपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
इसी प्रकार अंडर 17 आयु वर्ग में 45,50,55,60,70 किलोग्राम वजन के खिलाड़ियों में प्रथम स्थान पर आने वाले खिलाड़ियों को 2100 रुपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर 1500 रूपए तथा तीसरे स्थान पर आने वाले पहलवान को 1000 रूपए की नकद राशि प्रदान की जाएगी।
उन्होंने कुश्ती खेल के बताया कि क्रिकेटर सुमित नरवाल ने बताया कि कुश्ती न केवल एक बहुत ही शारीरिक खेल है, बल्कि यह सबसे कठिन भी है। यह सबसे कठिन खेल है क्योंकि एक पहलवान को अपना वजन बनाए रखना होता है, शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहना होता है, अच्छी तकनीक होनी चाहिए और उन्हें चोट लगने का बहुत जोखिम होता है। कुश्ती इन सभी में सबसे महान और सबसे कठिन खेल है।
उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि सभी खिलाड़ियों को निर्धारित नियमों का पालन करना अनिवार्य है ओर कुश्ती के रेफ़री का फैसला अंतिम व मान्य होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here