पूसा(समस्तीपुर)। गुरूवार को डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में अनुकंपा पर नियुक्ति देने की मांग को ले अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठे अनशनकारियों को इंडिया गठबंधन के नेताओं ने अपना समर्थन दिया। अनशनकारियों के समर्थन में इंडिया गठबंधन के नेताओं ने बैठक भी की। बैठक की अध्यक्षता सीपीएम अंचल सचिव रविशंकर सिंह ने की। बैठक में भाकपा-माले जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार, कल्याणपुर विधानसभा से महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी व माले नेता रंजीत राम, भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार, राजद प्रखंड अध्यक्ष मनोज राय, कांग्रेस के जिला महासचिव कन्हैया कुमार, पंसस अजित राय, मो. फरमान, बथुआ सरपंच रीता देवी, पंसस प्रतिनिधि गणेश राय, माले जिला कमिटी सदस्य रौशन कुमार, महेश कुमार, उपेन्द्र राय, कांग्रेस के प्रखंड उपाध्यक्ष शिवराम ठाकुर आदि शामिल थे।
नेताओं ने कहा कि आज इंडिया गठबंधन के नेताओं की वार्ता विश्वविद्यालय प्रशासन से होने वाली है। यदि वार्ता संतोषजनक नहीं हुआ तो कल से पूसा की इंडिया गठबंधन अनशनकारियों के समर्थन में चरणबद्ध आंदोलन करेगी।