विकलांग व बच्चों के लिए नालसा की योजनाओं के बारे में ट्रेनिंग कार्यक्रम का किया शुभारंभ

0
7
Spread the love

करनाल, (विसु) । जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष चंद्रशेखर आज यहां जिला ए डी आर सैंटर पहुंचे। यहां उन्होंने मानसिक रूप से विकलांग व बच्चों के लिए नालसा की योजनाओं के बारे में ट्रेनिंग कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर उनके साथ रिटायर्ड जज एस पी सिंह व मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव इरम हसन भी उपस्थित थीं। यह ट्रेनिंग ग्रास रूट लेवल पर कार्य करने वाले पैनल अधिवक्ताओं व पी एल वी के लिए आयोजित की गई थी।
सीजेएम इरम हसन ने बताया कि एडीआर सेंटर में मानसिक रूप से विकलांग लोगों के लिए नालसा की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इसके बाद तपन रिहैबिलिटेशन सेंटर की इंचार्ज सुजाता ने मानसिक रूप से विकलांग लोगों के अधिकारों बारे में जानकारी दी। पैनल अधिवक्ता बलकार सिंह संधू ने मानसिक रूप से विकलांग लोगों के पात्रता संबंधी कानून के बारे में जानकारी दी। इसके बाद अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डा. सविता कुमारी ने पुलिस स्टेशन, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर मानसिक रूप से विकलांग लोगों के अधिकारों के बारे में जानकारी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here