भारतीय सोशलिस्ट मंच की बैठक में लिया जाति धर्म और वंशवाद की राजनीति का विरोध करने का निर्णय 

0
12
Spread the love

भाईचारे के सन्देश के साथ सद्भावना कार्यक्रम करने पर दिया जोर 

द न्यूज 15 ब्यूरो 

नोएडा। नोएडा के सेक्टर 11 स्थित भारतीय सोशलिस्ट मंच के प्रदेश कार्यालय पर संगठन के कार्यक्रमों को लेकर विचार मंथन किया गया। राष्ट्रीय संयोजक आदित्य कुमार, राष्ट्रीय प्रवक्ता चरण सिंह और प्रदेश प्रभारी देवेंद्र अवाना की उपस्थिति में आयोजित इस बैठक में वंशवाद और परिवारवाद की राजनीति को देश के लिए घातक बताते हुए देश में नया नेतृत्व तैयार करने की बात जोर दिया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि जाति और धर्म के नाम पर समाज में पैदा की जा रही नफरत के खिलाफ एक बड़ा अभियान छेड़ते हुए भाईचारे और सद्भावना पर आधारित कार्यक्रम जगह जगह किए जाएंगे। बैठक में यह बात उभर कर सामने आई कि देश में सत्ता के लिए राजनीतिक दल युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। सत्ता के लिए जातिवाद और धर्मवाद का जहर घोल रहे हैं। समाजवाद का राग अलापने वाले संगठन विचारधारा से भटककर पूंजीवाद को अपनाने लगे हैं। कोई दल नेतृत्व तैयार करने को तैयार नहीं। देश में गिने चुने परिवारों ने राजनीति को कब्जाया हुआ है। इन परिवारों के चंगुल से देश की राजनीति को छोड़कर आम युवाओं को नेतृत्व सौंपने की बात की गई। इस अवसर पर निर्णय लिया गया कि गांव देहात के युवाओं को संगठन से जोड़ा जाएगा। वक्ताओं ने कहां कि राजनीतिक दल सत्ता के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। युवाओं को जाति धर्म के नाम पर लड़ाया जा रहा है। इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव नरेंद्र शर्मा, गौतमबुद्धनगर के जिलाध्यक्ष देवेंद्र गुर्जर, महासचिव मोहसिन सैफी के साथ कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here