संविधान दिवस पर आयोजित हुई क्विज प्रतियोगिता

0
24
Spread the love

 मुजफ्फरपुर। मैं भारत का संविधान हूं, तुमको राह दिखाता हूं| पथ की सारी बारीकियां को बारिकी से सिखाता हूं |उलझे न भारत का कोई, सदा जतन यह करता हूं | रातों के अंधेरे में भी, मैं दीपक सदा जलाता हूँ | मैं भारत का सविधान हूं तुमको राह दिखाता हूं |कवि अमलेंदु शुक्ला की ओर से लिखी गई यह लाइन सभी के लिए आज 26 नवंबर के दिन के महत्व को दर्शाती है| संविधान हम सभी को देश में जीने की राह दिखाता है। महंत दर्शन दास महिला महाविद्यालय की एन.एस. एस. इकाई के तरफ से संविधान दिवस के अवसर पर उद्देशिका का शपथ समारोह और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया |संविधान दिवस के अवसर पर क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जिसमें 50 छात्राओं ने भाग लिया। प्राचार्य प्रोफेसर कनुप्रिया ने प्रतिभागी छात्राओं को युवा सप्ताह के अवसर पर सर्टिफिकेट देने की घोषणा की। कार्यक्रम में प्रोफेसर शकीला नजीम, डॉ. अनुराधा सिंह (एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी), डॉ. राकेश रंजन बर्सर सह परीक्षा नियंत्रक सह मीडिया प्रभारी, डॉ देवश्रुति घोष, डॉ निशा डॉक्टर सरिता डॉ प्रिया के साथ तमाम छात्राएं उपस्थित रही। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अंजली चौधरी, द्वितीय स्थान पर संयुक्त रूप से पल्लवी कुमारी और अनन्या भारती तथा तृतीय स्थान पर शैलजा अग्रवाल रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here