पैक्स चुनाव: बन्दरा में हुए 72 नामांकन

0
46

 अध्यक्ष पद पर 15 नामांकन, कार्यकारिणी सदस्य पद पर 57 पर्चा दाखिल

मुजफ्फरपुर-बन्दरा। पैक्स चुनाव नामांकन के तीसरे दिन गुरुवार को बन्दरा प्रखण्ड में पैक्सध्यक्ष पद के लिए 15 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया। वहीं कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए 57 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया।
अध्यक्ष पद के लिए तेपरी से रामचन्द्र राय,नूनफारा से अरविंद कुमार,बन्दरा से उदय नारायण राय,संतोष कुमार,सुरेश राय, राम दिनेश राय, अजय कुमार ठाकुर,अमरजीत कुमार,जय प्रकाश राय, सिमरा से दिलीप चौधरी, बड़गांव से महेंद्र राय एवं अभिलाषा कुमारी, मुन्नी-बैंगरी से मनोज कुमार तथा रामपुरदयाल से नारायण महतो एवं स्मृति कुमारी के नाम शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here