इन्द्री के सरकारी स्कूल में मिशन बुनियाद जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन 

0
9
Spread the love

इन्द्री(सुनील शर्मा)
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इन्द्री में मिशन बुनियाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें इन्द्री ब्लाक के कई स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी व मिशन बुनियाद के पदाधिकारियों ने शिरकत की। कार्यक्रम का संचालन बीआरसी शैलजा ने किया। इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए जिला विज्ञान विशेषज्ञ एवं जिला नोड़ल अधिकारी मिशन बुनियाद दीपक वर्मा ने बताया कि आज इन्द्री ब्लाक में पहला जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य आंठवी व दसंवी कक्षा के विद्यार्थियों को मिशन बुनियाद से जोडऩा है। उन्होंने बताया कि मिशन बुनियाद हरियाणा सरकार व विकल्प फांउड़ेशन का सांझा प्रयास है जिसके माध्यम से सरकारी स्कूल में पढऩे वाले बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ कंपीटिशिन की तैयारी करवाते है ताकि आने वाले समय में जो कोई विद्यार्थी नीट,इंजिनियरिंग व एमबीबीएस आदि की शिक्षा पाना चाहता है तो उसकी तैयारी नौंवी कक्षा से ही शुरू करवाई जाए ताकि उनको आगे कोई दिक्कत ना आएं। विकल्प फांउउ़ेशन के प्रशिक्षित अध्यापक इन सब बच्चों को आन लाईन के माध्यम से पढ़़ाते है। उन्होंने बताया कि इस समय पूरे हरियाणा में नौ हजार से ज्यादा विद्यार्थी मिशन बुनियाद से जुड़े हुए है। करनाल जिला में 262 विद्यार्थी अलग अलग सैंटरों में पढ़ाई कर रहे है। उन्होंने बताया कि कई अभिभावकों को उच्च शिक्षा के मामले में ज्यादा जानकारी नहीं होती है तो ऐसे में उनको मिशन बुनियाद के माध्यम से पूरी जानकारी उपलब्ध करवाई जाती है। मिशन बुनियाद के माध्यम से बच्चों को पूरी तैयारी करवाई जाती है। उन्होंने बताया कि सुपर 100 की रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुकी है। दंसवी कक्षा का बच्चा इसमें अप्लाई कर सकता है। यदि इस भी कोई बच्चा चुना जाता है तो उसकी दो साल की पढ़ाई का पूरा खर्चा हरियाणा सरकार व विकल्प फांउड़ेशन की ओर से किया जाता है। बच्चों की अच्छी तैयारी करवाई जाती है ताकि उनका चयन अच्छे महाविालयों में हो सके। अब तक 78 बच्चों का आईआईटी में चयन हो चूका है। वर्मा ने बताया कि सुपर 100 का मुख्य सैंटर कुरूश्रेत्र में है ओर सभी चयनित बच्चें ग्यारवी,बांरहवी व कंपीटिशन की पढ़ाई वहीं करते है। इस समय 600 विद्यार्थी वहां अपनी तैयारी कर रहे है। जिला में पांच मिशन बुनियाद सैंटर है जहां बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। एक कक्षा में पचास बच्चें पढ़ते है। वर्मा ने बताया कि ग्रामीण बच्चें में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। इन को सही मार्गदर्शन करने की जरूरत है। लड़कियां ज्यादातर कंपीटिशन पास कर रही है। उन्होंने अभिभावकों व अध्यापकों से अपील की कि वे अपने बच्चों का साथ दे ताकि वो अपने लक्ष्य को पा सके। इस मौके पर स्कूल प्रिंसीपल वंदना चावला ने बताया कि इस कार्यक्रम में मिशन बुनियाद से संबधित सारी जानकारी दी जा रही है। हमारे स्कूल में पिछले दो साल से यह कार्यक्रम चल रहा है। बच्चें इस कार्यक्रम में चाव से भाग ले रहे है। उन्होंने बताया कि इस मिशन के माध्यम से बच्चों को सही मार्गदर्शन दिया जा रहा है। बीआरसी शैलजा ने बताया कि इन्द्री के सरकारी स्कूल में नौंवी व दंसवी कक्षा के विद्यार्थियों को मिशन बुनियाद के माध्यम से आनलाईन नि:शुल्क पढ़ाया जा रहा है। सभी पढ़ाने वाले उच्च शिक्षा पाएं हुए अध्यापक है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि अगर आप का बच्चा अच्छी उच्च शिक्षा पाना चाहता है तो उसे मिशन बुनियाद से जोड़े। इसका रजिस्ट्रेशन आन लाईन होता है। इस कार्यक्रम को हमारे स्कूल में चलते हुए एक साल हो गया है। इस मौके पर बच्चों द्वारा संास्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी सुदेश ठुकराल, बायों इंचार्ज सुमित्रा, प्रिंसीपल प्रमोद, बुनियाद इंजार्च रिषिपाल सहित काफी संख्या में अध्यापक व बच्चों के अभिभिावक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here