रिहासशी व मार्किट दोनो क्षेत्रों में की जा रही फोगिंग, रोजाना एक वार्ड किया जा रहा कवर
करनाल (विसु)। नगर निगम आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा के निर्देश पर शहर में फोगिंग का कार्य जारी है। इसके तहत 9 वार्डों में फोगिंग करवाई जा चुकी है। इसे लेकर सफाई शाखा की ओर से एक शैड्यूल तैयार किया गया था, उसके अनुसार ही एक-एक कर वार्ड में फोगिंग करवाई जा रही है। प्लान के तहत पूरे नगर निगम क्षेत्र और इसके मार्किट एरिया को कवर किया जा रहा है। इस कार्य में 2 टीमें लगी हुई हैं। इनमें एक टीम वार्ड तथा दूसरी डेंगू पॉजीटिव केस आने वाले क्षेत्र में एमरजेंसी ड्यूटी में लगी है।
उन्होंने बताया कि शैड्यूल अनुसार बीती 11 नवंबर को फोगिंग का कार्य शुरू करवाया गया था। बुधवार तक शहर के 9 वार्डों को कवर किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि गुरूवार को वार्ड नम्बर 10 के सैक्टर-13, सैक्टर-13 एक्सटैंशन, ओल्ड व न्यू हाउसिंग बोर्ड तथा मुगल कैनाल इत्यादि क्षेत्रों में फोगिंग करवाई जाएगी।
यह है प्लान- उन्होंने शैड्यूल की जानकारी देते बताया कि 22 नवंबर को वार्ड नम्बर 11, 23 नवंबर को वार्ड 12, 25 नवंबर को वार्ड 13, 26 नवंबर को वार्ड 14, 27 नवंबर को वार्ड 15, 28 नवंबर को वार्ड 16, 29 नवंबर को वार्ड 17, 30 नवंबर को 18, 2 दिसंबर को वार्ड 19 तथा 3 दिसंबर वार्ड नम्बर 20 में फोगिंग करवाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि निगम की मशीने शहर के सभी मुख्यत: एरिया को फोगिंग से कवर करेंगी, फिर भी नागरिकों की नजर में कोई एरिया छूट जाता है, तो उसके लिए नगर निगम के टोल फ्री नम्बर 18001802700 पर सूचना दी जा सकती है।
नागरिकों से अपील- निगमायुक्त ने नागरिकों से अपील करते कहा है कि सबसे जरूरी अपने घरों व आस-पास पानी को इकठ्ठïा न होने दें और साफ-सफाई भी बनाकर रखें। ऐसी जगहें जहां पानी भरा हो, वहां काला तेल डाल दें, जो पानी की ऊपरी सतह पर रहेगा। इस तरह मच्छर पानी पर न तो बैठ पाएंगे और न ही अण्डे देंगे। जिस एरिया में मच्छर ज्यादा हों, वहां के लोगों को मच्छरदानी का प्रयोग करना चाहिए। इसके अतिरिक्त घर की खिडक़ी, दरवाजे व चिमनियों पर मच्छर रोकने वाली जाली लगाएं। मच्छरों को मारने के लिए घर के अंदर और बाहर दोनों जगह कीटनाशक स्प्रे का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि इन्हीं तरह के प्रयासों से मच्छरों से बचाव किया जा सकता है।