पटना के आगे झुका पुष्पा

0
5
Spread the love

 विश्व के सबसे बड़े फ़िल्मी इवेंट में गांधी मैदान पड़ गया छोटा

 पटना। साउथ के मशहूर अभिनेता अल्लू अर्जुन और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना रविवार की शाम अपनी फिल्म का प्रमोशन करने Patna पहुंचे थे। राजधानी पटना के गांधी मैदान में अल्लू अर्जुन का फिल्म पुष्पा 2 का ट्रेलर रिलीज हुआ। इस दौरान गांधी मैदान में अल्लू अर्जुन के प्रशंसकों की भारी भीड़ जुटी। अल्लू अर्जुन मंच पर आते ही झुक कर प्रणाम करते हुए कहा कि पुष्पा आज तक नहीं झुका लेकिन पटना के सामने आज झुक गया।
गांधी मैदान में फिल्म के ट्रेलर रिलीज के अवसर पर अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की एक झलक पाने के लिए लिए करीब एक लाख लोगों की भीड़ जुटी। इस दौरान अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने भी भीड़ से भोजपुरी में हाल चाल पूछा। रश्मिका मंदाना ने कहा नमस्ते पटना, कि का हाल बा, ठीक था बा नू? बता दें कि फिल्म की टीम प्राइवेट जेट से पटना पहुंची थी। अपने हीरो की एक झलक पाने के लिए प्रशसंक पहले से ही एयरपोर्ट पर जुटने लगे थे और एयरपोर्ट से लेकर गांधी मैदान तक उनके प्रशसंकों की भारी भीड़ जुटी थी।
इस दौरान अल्लू अर्जुन ने कहा कि पहली बार बिहार आया हूं। इस पावन धरती को प्रणाम करता हूँ। आप सबसे हौसला मिला है, तीन वर्षों से इस फिल्म के लिए लगा हुआ था। पांच दिसंबर को यह फिल्म रिलीज हो रही है, आपलोगों का प्यार चाहिए। इस दौरान उन्होंने फिल्म पुष्पा का मशहूर डायलॉग ‘पुष्पा को फ्लावर समझा है क्या, पुष्पा फ्लावर नहीं इस बार वाइल्ड फायर बांके आया है। उन्होंने अपने फैंस से हिंदी में बात की और कहा कि अगर कोई गलती हो जाये तो माफ़ कर देना। इस दौरान अल्लू अर्जुन ने कहा कि पुष्पा आज तक झुका नहीं, लेकिन आज आपके प्यार के सामने झुक गया।
इस दौरान अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने भोजपुरी में लोगों से बातचीत शुरू की। उन्होंने कहा ‘नमस्ते पटना, का हाल बा? ठीक ठाक बा नू?’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि श्रीवल्ली आप सबको प्रणाम करने आई है। तीन वर्षों से इंतजार कर रही हूं पांच दिसंबर को फिल्म रिलीज होगी। परिवार के साथ देखने जाइएगा। इसके बाद उन्होंने कहा आई लव यू पटना…।
फिल्म पुष्पा 2 के ट्रेलर लॉन्चिंग पटना में करने की रणनीति दरभंगा के प्रभात चौधरी ने बनाई थी। ट्रेलर लॉन्चिंग विश्व का सबसे बड़ा फिल्म इवेंट बन गया। दरभंगा के प्रभात चौधरी जाने माने एंटरटेनमेंट मार्केटिंग एक्सपर्ट हैं। उनकी पीआर कंपनी ने ही यह रणनीति बनाई कि फिल्म का ट्रेलर दरभंगा में लांच किया जाये और यह एक मेगा इवेंट बन गया।
फिल्म के ट्रेलर लांच के दौरान उप मंच पर मौजूद बिहार के उप मुख्यमंत्री सह कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि भारतीय सिनेमा इतिहास की सबसे बड़ी बजट की फिल्म का ट्रेलर लांच पटना में हो रहा है। यह बहुत ही सुखद अवसर है। यह एनडीए सरकार की फिल्म प्रोत्साहन नीति का असर है। एनडीए सरकार की मंशा है कि बिहार की कहानी पर आधारित बिहार के कलाकारों के सहयोग से बनी एक फिल्म एक दिन देश विदेश में शुरू होगा। उन्होंने फिल्म की पूरी टीम को बधाई दी।
फिल्म के ट्रेलर लांच के दौरान गांधी मैदान में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। माना जा रहा है कि इस दौरान करीब एक लाख लोग गाँधी मैदान पहुंचे थे। इस दौरान भीड़ अपने चहेते स्टार को देखने के लिए बेकाबू हो गई थी जिसके बाद पुलिस को हल्का बलप्रयोग भी करना पड़ा था जिसके बाद भीड़ शांत हुई और फिर फिल्म का ट्रेलर लांच किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here