मुजफ्फरपुर : पैक्स सदस्यता में साजिश का आरोप

0
2
Spread the love

 दर्जनों लोगों के नाम नहीं जोड़े जाने पर विभात कुमार ने जताई नाराजगी

मुजफ्फरपुर। जिले के सरैया प्रखंड के रेवा निवासी विभात कुमार ने PACS सदस्यता में साजिश का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि रेवा वसंतपुर दक्षिणी PACS में उनका नाम जान-बूझकर नहीं जोड़ा गया है। विभात ने जिला अधिकारी (DM) और प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) को आवेदन देकर बीसीओ, PACS अध्यक्ष, और कोऑपरेटिव बैंक शाखा पारु के 20/08/2014 शाखा प्रबंधक पर मिलीभगत का आरोप लगाया है। विभात का कहना है कि उन्होंने 20 अगस्त 2014 को PACS सदस्य बनने के लिए 101 रुपये का सदस्यता शुल्क पारु कोऑपरेटिव बैंक में जमा किया था। इसके बावजूद भी उनका नाम PACS सदस्य सूची में नहीं जोड़ा गया।

विभात ने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई एक राजनीतिक साजिश के तहत की जा रही है और उनके जैसे दर्जनों अन्य लोगों के नाम भी जान-बूझकर सूची से बाहर रखे गए हैं। उन्होंने इस मामले पर कार्रवाई की मांग की है और चेतावनी दी है कि यदि उचित कार्रवाई नहीं होती है तो वह कोर्ट का रुख करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here