दरभंगा एम्स में 9 साल क्यों लग गए…? कांग्रेस नेता ने कसा तंज और पीएम मोदी से पूछे 4 सवाल

0
13
Spread the love

दीपक कुमार तिवारी

पटना/नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ने आज बिहार में दरभंगा एम्स का शिलान्यास किया और इसी के साथ कांग्रेस ने बड़ा सवाल उठाया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने इस बाबत सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट शेयर करके प्रधानमंत्री मोदी से 4 सवालों के जवाब पूछे हैं. उन्होंने सबसे पहला सवाल पूछा है दरभंगा में एम्स में इतनी देरी क्यों हुई? उन्होंने कहा कि दरभंगा में एम्स की घोषणा तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2015-2016 के केंद्रीय बजट में ही थी. स्थानीय लोग अपने शहर में एम्स का इंतजार तब से कर रहे हैं, लेकिन नौ साल लग गए.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने इसी के साथ तंज भी कसा. उन्होंने पूछा कि क्या केंद्र सरकार इसका राजनीतिक श्रेय लेना चाहती है? और क्या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इससे लाभ पहुंचाना चाहती है? क्या प्रधानमंत्री इस देरी की वजह बताएंगे?
कांग्रेस पार्टी ने इसी के साथ मैथिली भाषा की उपेक्षा का भी सवाल उठाया है. जयराम रमेश ने अपनी पोस्ट में लिखा है- पिछले 20 साल में मैथिली भाषा के विकास, संरक्षण या संवर्धन के लिए कुछ नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि मैथिली अनुसूचित भाषा है, यह संविधान की आठवीं अनुसूची में दर्ज है लेकिन ना तो केंद्र सरकार ने और बिहार सरकार ने मैथिली के संरक्षण-संवर्धन पर ध्यान दिया. उन्होंने कहा कि राज्य की मैथिली अकादमी के पास आज न तो फंड है, न ही कोई अध्यक्ष, न ही कोई कर्मचारी और सालों से कोई प्रकाशन नहीं हो रहा है.
कांग्रेस ने इसी के साथ बिहार के अन्य प्रमुख शहर मसलन मुजफ्फरपुर, पूर्णिया या भागलपुर के लिए किए गए हवाई अड्डे को लेकर भी सवाल पूछा है. जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 18 अगस्त, 2015 को पूर्णिया में एयरपोर्ट शुरू करने का वादा किया था, वहीं साल 2019 में प्रधानमंत्री मोदी ने मुजफ्फरपुर के पताही एयरपोर्ट को लेकर भी वादा किया था, इसके बाद 2023 में गृह मंत्री अमित शाह ने भी पताही एयरपोर्ट पर परिचालन शुरू करने का वादा किया था, जिसके बाद दिवाली 2023 पर इसे चालू करने का भी वादा किया गया, लेकिन मार्च 2024 में ग्राउंड टीम ने वहां तमाम कमियां पाईं.
जयराम रमेश ने सवाल उठाया है कि आखिर सरकार 10 साल से क्या कर रही है? उन्होंने चौथा सवाल जाति जनगणना को लेकर किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी के दबाव में नीतीश कुमार की सरकार ने अक्टूबर 2023 में बिहार जाति जनगणना के आंकड़े जारी किए, अब क्या केंद्र सरकार इसे राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ाएंगी? जो जनगणना 2021 में होनी थी, उसमें अब कितनी देरी होगी?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here