
चित्तौड़गढ़ जिले से सैंकड़ों की संख्या में ठगी पीड़ित भाग लेंगे , डीएम को ज्ञापन दिया – ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार जिला इकाई चित्तौड़गढ़ के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सुराणा ने बताया कि 1 सितंबर से 4 नवंबर तक लगातार सत्याग्रह के माध्यम से ठगी पीड़ितों ने बड्स कानून 2019 के तहत अपनी डूब चुकी जमा रकम को वापस पाने हेतु जिला मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन असहयोग आंदोलन धरना प्रदर्शन किया था लेकिन शासन प्रशासन के कान में जूं तक नहीं रेंगी इसलिए अब पूरे देश से ठगी पीड़ित अनियमित जमा योजनाएं पाबंदी कानून 2019 की अनुपालना से भुगतान चाहने हेतु 15 नवंबर को धौलपुर के चंबल तट जैतपुर पर महापंचायत आयोजित कर संसद भवन नई दिल्ली तक पदयात्रा करेंगे। आज इस संबंध में तपजप संगठन के पदाधिकारियों ने जिला अधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया चित्तौड़गढ़ जिले से सैकड़ो की संख्या में ठगी पीड़ित इस महापंचायत में भाग लेने के लिए 14 नवंबर को खजुराहो एक्सप्रेस से कूच करेंगे। आज ज्ञापन देने वालों में जिला उपाध्यक्ष देवीलाल कुमावत जिला संरक्षक देवीलाल टेलर, मदनलाल शर्मा संगठन सदस्य वजीर मोहम्मद, बालू लाल, विष्णु मेनारिया उपस्थित रहे