छठ घाटों पर बेहतर सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित
मुजफ्फरपुर। छठ महापर्व के सफल, सुरक्षित एवं सुचारू आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन और वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार ने प्रशासनिक टीम के साथ विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से फीडबैक और सुझाव प्राप्त किए और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सीढ़ी घाट, आश्रम घाट, लकड़ी ठाढ़ो घाट, मुरौल और सकरा के अन्य घाटों पर जाकर निरीक्षण किया।
छठव्रतियों और श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छता, सुरक्षा और अन्य सुविधाएं सुनिश्चित करने हेतु जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की टीम पूरी तरह सक्रिय है। जिलाधिकारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में अधिकारियों को घाटों का नियमित निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है ताकि छठव्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने गहरे पानी में दुर्घटनाओं से बचने के लिए लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है और निजी नावों के परिचालन पर रोक लगाई गई है। आपात स्थितियों से निपटने के लिए नदियों और तालाबों पर एसडीआरएफ, नाव, गोताखोर, मेडिकल टीम और अन्य सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए गए हैं। छठ घाटों पर महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम, अस्थायी शौचालय, पेयजल, मेडिकल टीम, लाइटिंग, और भीड़ प्रबंधन की विशेष व्यवस्था भी की जाएगी।
इस निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त श्री विक्रम विरकर, सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार, अपर समाहर्ता राजस्व श्री संजीव कुमार, तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे।