ऋषि तिवारी
नोएडा। उ0प्र0 शासन की मंशा के अनुरूप महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा व जागरूकता हेतु चलाए जा रहे मिशन शक्ति-5.0 कार्यक्रम के अंतर्गत कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में महिलाओं एवं बालिकाओं को त्वरित पुलिस सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के द्वारा थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के अंतर्गत लॉयड तिराहा पर पुलिस पिंक बूथ का उद्घाटन किया गया।
उ0प्र0 शासन की मंशा के अनुरूप महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा व जागरूकता हेतु चलाए जा रहे मिशन शक्ति-5.0 कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को त्वरित पुलिस सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से थाना नॉलेज पार्क क्षेत्रांतर्गत लॉयड तिराहा पर पुलिस पिंक बूथ का उद्घाटन किया गया। पुलिस पिंक बूथ का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को त्वरित पुलिस सहायता उपलब्ध कराना है। इस बूथ पर महिला पुलिसकर्मी ही तैनात होगीं जिससे शिकायत लेकर आने वाली महिलाओं को अपनी परेशानी बताने में किसी प्रकार की हिचक महसूस ना हो। मुख्य स्थान पर पिंक बूथ के होने से कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं के मन में आत्मविश्वास की वृद्धि होगी।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस कमिश्नर महोदया द्वारा वहां उपस्थित महिलाओं/छात्राओं को सम्बोधित किया गया तथा उन्हे निरंतर आगे बढने के लिए प्रेरित किया गया। उनके द्वारा सभी छात्राओं को बताया गया कि वह किसी भी अपराध को चुपचाप सहन न करने और किसी भी परिस्थिति में वह पिंक बूथ पर तुरन्त पुलिस सहायता प्राप्त कर सकती है। इन बूथ पर महिला पुलिसकर्मी ही तैनात होगीं जिससे शिकायत लेकर आने वाली महिलाओं/छात्राओं को अपनी परेशानी बताने में किसी प्रकार की हिचक महसूस ना हो।
कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय श्री बबलू कुमार, अपर पुलिस आयुक्त कानून/व्यवस्था श्री शिव हरी मीना, डीसीपी महिला सुरक्षा श्रीमती सुनिति, डीसीपी ग्रेटर नोएडा श्री साद मियां खान, एडीसीपी ग्रेटर नोएडा श्री अशोक कुमार, एसीपी प्रथम ग्रेटर नोएडा श्री पवन कुमार, लॉयड इंस्टीट्यूट, एमिटी यूनिवर्सिटी, GNIOT, GN GROUP के पदाधिकारीगण व अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।