कीरतपुर(बिजनौर) – किरतपुर ब्लॉक के अंतर्गत मौज्जमपुर रोड डेजी नर्सरी ग्राम सरकड़ा खेड़ी में भारतीय सोशलिस्ट मंच के बैनर तले शिवकुमार राजपूत अध्यक्ष राव राजपूत सभा जनपद बिजनौर की अध्यक्षता एवं पवन कुमार के संचालन में एक सभा का आयोजन किया गया सभा में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे मंच के राष्ट्रीय प्रवक्ता चरण सिंह राजपूत ने अपने संबोधन में भारतीय सोशलिस्ट मंच के बारे में विस्तार से बताया और समाजवाद और समाजवादियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाजवादी का अर्थ निस्वार्थ सेवा त्याग और आध्यात्मिक प्रवृत्ति है न कि पूंजीवाद और परिवारवाद है, कथा कथित समाजवादियों ने आज समाजवाद की परिभाषा ही बदल कर रख दी है।
समाजवादियों की जब बात आती है तो लोग लालू प्रसाद यादव, अखिलेश यादव, नीतीश कुमार रामविलास पासवान से समाजवाद की तुलना करने लगते हैं जबकि उनके लिए समाजवाद परिवारवाद बनकर रह गया है, समाजवाद की बात करनी है तो डॉ राम मनोहर लोहिया, लोकनारायण जयप्रकाश , कपूरी ठाकुर की बात करें।
सभा में मंच जिला अध्यक्ष मनोज कुमार द्वारा जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी मुख्य अतिथि द्वारा
स्वीकृति पत्र दिए गए।
जिला कार्यकारिणी में
जिला महामंत्री मुकेश कुमार राजपूत निवासी असगरपुर,जिला प्रवक्ता पवन कुमार निवासी लच्छीरामपुर,जिला उपाध्यक्ष हिफ्जाम खान निवासी कीरतपुर,
मयंक राजपूत जिला उपाध्यक्ष निवासी गजरौला शिव,जिला सचिव सुरेश कुमार (शेट्टी) निवासी सिकरी,जिला सचिव रविंद्र राजपूत निवासी नयागांव,जिला सचिव कृष्ण कुमार निवासी पाडली,जिला सचिव वीरेंद्र कुमार निवासी सरकड़ा खेड़ी,जिला सचिव विपिन कुमार निवासी लच्छीरामपुर,जिला सचिव दीपक कुमार निवासी कसोर,जिला सचिव जीवन सिंह निवासी सरकड़ा खेड़ी को बनाया गया।सभा में मोहम्मद याकूब वरिष्ठ पत्रकार, विपिन कुमार ग्राम प्रधान सुल्तानपुर सादात, रणजीत सिंह बेहड़ी, इशांत कुमार, सुरेश कुमार उर्फ शेट्टी पूर्व ग्राम प्रधान सिकरी, कृष्ण कुमार पाडली, ठाकुर विवेक कुमार बाकरपुर, सुनील कुमार सरकड़ा खेड़ी आदि गण मान्य लोग उपस्थित रहे, सभा अध्यक्ष द्वारा सभा को समाप्ति की ओर ले जाते हुए सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी को बधाई दी गई एवं दूरदराज से आए सभी अतिथि गणों का आभार व्यक्त करते हुए सभा की समाप्ति की घोषणा की गई।