मुजफ्फरपुर: जिला समाहरणालय सभागार में आज जलशक्ति मंत्री राजभूषण चौधरी निषाद की अध्यक्षता में जल प्रबंधन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के अधिकारियों के साथ जल संरक्षण और बेहतर जल प्रबंधन के विभिन्न बिंदुओं पर गहन चर्चा की गई।
बैठक के दौरान जल प्रबंधन को सुदृढ़ करने के लिए कई अहम निर्णय लिए गए। मंत्री ने जल संकट को रोकने और जल स्रोतों के संरक्षण के लिए ठोस कदम उठाने पर जोर दिया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सरकारी योजनाओं के तहत लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के प्रयासों को और तेज किया जाएगा।
बैठक के बाद मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “हम जल प्रबंधन के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं और इसे सुदृढ़ करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। बैठक में लिए गए निर्णयों का कार्यान्वयन जल्द ही शुरू किया जाएगा।”