
रानीगंज में भू माफियाओं द्वारा तालाब की भराई कर प्लाटिंग करने का मामला
रानीगंज: रानीगंज के वार्ड संख्या 91 के काठगादा इलाके में भू माफियाओं द्वारा तालाब भराई कर प्लाटिंग करने का मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि इलाके में एक तालाब है जिस इलाके के लोग इस्तेमाल करते हैं परंतु कुछ भू माफियाओं की नजर इस तालाब पर पड़ गई है लोगों ने तालाब की भराई कर यहां के जमीन की प्लॉटिंग कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने इस बात की जानकारी मीडिया कर्मियों की दी।
इस विषय में जब वार्ड पार्षद पार्षद राजू सिंह ने बताया कि उनके वार्ड में तालाब भराई, पेड़ों की कटाई या प्लाटिंग का काम किया जा रहा है लेकिन पार्षद होने के बावजूद उनको इस बारे में पहले से कोई खबर नहीं दी जाती। घटना हो जाने के बाद उन्हें खबर मिलती है। इसके उपरांत पार्षद होने की वजह से सारा ठीकरा उन पर फोड़ा जाता है।
कि उनको अपने ही वार्ड में नजरअंदाज किया जाता है। इस विषय को लेकर उन्होंने रानीगंज बोरो चेयरमैन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे 91 नंबर वार्ड के पार्षद हैं लेकिन उनको बताए बिना ही बोरो चेयरमैन के निर्देश पर बहुत से कार्य किए जाते है। यहां तक कि कई गैर कानूनी काम भी किए जाते हैं।
उनके वार्ड में हो रही अवैध गतिविधियों के बारे में उन्होंने आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय से कई बार अनुरोध किया है मेयर ने सहयोग किया और उन्हें आश्वासन दिया कि वह पार्षद होने के नाते अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन करें और अपनी क्षमताओं का इस्तेमाल करते हुए इन अवैध गतिविधियों पर नकेल कसें। लेकिन कोई भी फायदा नहीं हो रहा है और पेड़ों की कटाई तालाब की भराई सहित और भी तमाम तरह की अवैध गतिविधियों की जा रही हैं। राजू सिंह ने रानीगंज बोरो कार्यालय पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि उनके साथ सहयोग नहीं किया जा रहा है उनको कदम कदम पर नीचा दिखाने की कोशिश की जा रही है। उनके काम में अड़चनें पैदा करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह आज से नहीं जब से वह पार्षद बने हैं तब से उनके साथ ऐसा आचरण किया जा रहा है।
राजू सिंह ने कहा कि अगर पार्षद होने के बावजूद उनके वार्ड में उनका कोई तवज्जो नहीं दी जाती तो फिर ऐसा पार्षद रहने से क्या फायदा। उन्होंने कहा कि दूसरी पार्टी के लोग नहीं बल्कि उनकी अपनी ही पार्टी के लोग उनके पीछे पड़ गए हैं और उनके रास्ते में बाधाएं उत्पन्न कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि रानीगंज के 91 नंबर वार्ड में जो अवैध गतिविधियां हो रही है उसके बारे में उन्होंने मेयर से गुहार लगाई है और आने वाले समय में प्रशासन के विभिन्न स्तरों पर भी वह अपनी शिकायत दर्ज कराएंगे हालांकि उन्होंने कहा कि अभी तक उन्होंने रानीगंज बोरो कार्यालय में शिकायत दर्ज नहीं कराई है क्योंकि उनके वार्ड में जो भी अवैध कामकाज हो रहे हैं उनका अनुमोदन तो बोरो कार्यालय से ही हो रहा है। ऐसे में वहां पर शिकायत दर्ज करने का फायदा भी क्या।
वही इस बारे में रानीगंज बोरो दो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा से बात की तो उन्होंने पलटवार करते हुए 91 नंबर वार्ड के टीएमसी पार्षद राजू सिंह पर ही संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि जो व्यक्ति रानीगंज में अवैध गतिविधियों का आरोप लगा रहा है,कौन जमीन माफियाओ के साथ जुड़ा हुआ है और जमीन के अवैध कारोबार में लिप्त है।
मुजम्मिल शहजादा ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान कहीं पर भी कोई अवैध कार्य नहीं होने दिया जा रहा है वह लगातार मेयर विधान उपाध्याय के साथ संपर्क में है और मेयर ने उन्हें कहा है कि हर जगह पर हर काम नियम के अनुसार होना चाहिए उन्होंने कहा कि हम सब यहां पर लोगों की सेवा करने के लिए बैठे हैं और यहां पर किसी का भी पद स्थाई नहीं है उन्होंने कहा कि अगर कहीं से कोई अनियमितता या गड़बड़ी की शिकायत आती है तो बोरो के तरफ से उस पर कार्रवाई की जाएगी उन्होंने मीडिया कर्मियों के जरिए राजू सिंह से कहा कि अगर उनको अपने वार्ड में किसी जगह पर कोई गड़बड़ी की शिकायत मिलती है तो वह लिखित में बोरो कार्यालय में शिकायत दर्ज कराएं। उन्होंने दावा किया कि अभी तक राजू सिंह की तरफ से जिन मुद्दों पर उस दिन संवाददाता सम्मेलन किया गया था उन्हें लेकर कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है मुजम्मिल शहजादा ने साफ कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान उनके कार्य क्षेत्र में कहीं पर भी किसी प्रकार के गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया गया है और अगर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या भ्रष्टाचार का आरोप सामने आता है तो बोरो कार्यालय की तरफ से उसकी सघन जांच की जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ जो भी उचित कानूनी कार्रवाई होगी वह की जाएगी।
इस विषय में आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि यह जरूरी नहीं कि काम कौन कर रहा है आम जनता का काम होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि जिस वार्ड में काम होता है वहां के पार्षद को भी शामिल करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यह कोई बहुत बड़ा मसला नहीं है इसका समाधान निकल जाएगा।