संध्या बेला

0
29
Spread the love

जया मीना

बूढ़े सूरज बाबा ओझल हुए क्षितिज की ड्योढ़ी से
संध्या सुंदरी उतरी नभ से तमस का काला जाल लिए
सिंदूरी वदन पर एक गुलाबी
मुस्कान लिए
बालों में गूंथे तारक पुष्प रहस्यों का मधुपान किए
लोट रहा पशु वृंद घर को
गौधूली वेला पर खग- विहग ने कलरव गान किए
नाद से रहा मधुर घंटियों का मंदिरो में
विद्युत दीप जल उठे गलियों में
उदित हुआ आकाश अंक में मयंक
गर्वित प्रेमी मुग्ध हुआ संध्या सुंदरी पर
देखो तो अब शाम किधर हैं!
छूप गयी हैं चांद की शुभ्र चादर में
सरोवर की शांत शयनिका पर
हंस युगल भी हुए रोमांचित और अनिल भी अधिक मस्त हो कर बह रहा हे शांत चांदनी चादर पर।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here