बिहार में गोलियों की तड़तड़ाहट
मुजफ्फरपुर/बेगूसराय। जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र के झिटकी गांव में गुरुवार की देर रात दरवाजे पर सो रहे 50 वर्षीय पप्पू कुमार को अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार गंभीर रूप से घायल कर दिया। उनके दाहिने हाथ में गोली लगी है। सूचना पर पहुंची कुढ़नी पुलिस ने घायल पप्पू कुमार उर्फ नंदकिशोर को कुढ़नी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सा पदाधिकारी ने प्राथमिकी उपचार के बाद रेफर कर दिया।
परिजनों ने घायल पप्पू को शहर के बैरिया स्थित मां जानकी अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस पूछताछ में घायल किसान पप्पू कुमार के भाई नंद कुमार सिंह ने बताया कि घटना के वक्त पप्पू भईया दरवाजे पर सो रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाशों ने घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिसमें एक गोली उनके भाई के बाह में लगी है। गोलीबारी के बाद बाइक सवार घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गये।वहीं, कुढ़नी थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि घायल के परिजनों की ओर से अभी आवेदन नहीं मिला है। पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है।
वहीं बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों ने डेरा पर सोए एक 10वीं के छात्र को गोली मार कर घायल कर दिया है। घटना तेयाय थाना क्षेत्र के चकाईम गांव की है। बताया जाता है कि स्वर्गीय अरुण तांती का 16 वर्षीया पुत्र दसवीं कक्षा का छात्र नीरज कुमार गांव में अपने डेरा के बरामदा पर सोया था। तभी रात 12 बजे के करीब दरवाजे के अंदर हाथ कर सोये अवस्था में नीरज पर फायरिंग कर दी, जिसमें दो गोली नीरज कुमार को कमर के नीचे लगी है।
घटना के बाद फायरिंग की आवाज सुनकर और नीरज के चिल्लाने पर परिजन पहुंचे। इसके बाद से इलाज के लिए भगवानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल और परिजनों ने किसी से कोई विवाद की बात से इनकार किया है और ना ही घटना में शामिल किसी बदमाश की पहचान की है।