आसनसोल कल्ला प्रभु छठ घाट पर आस्था का महा पर्व छठ पूजा की तैयारी को लेकर की गई भूमि पूजन

0
24
Spread the love

आसनसोल- आसनसोल कल्ला प्रभु छठ घाट पर ली क्लब की तरफ से प्रत्येक वर्ष भांति इस वर्ष 47 वां श्रीश्री रवि षष्ठी आस्था का महा पर्व छठ पूजा बड़े हर्षोल्लास से मनाई जाएगी। ली क्लब के सचिव सह विशिष्ट समाजसेवी कृष्णा प्रसाद के मार्गदर्शन में ली क्लब द्वारा इस महापर्व का आयोजन हर साल किया जाता है और इस बार भी इसे विशेष रूप से आकर्षक बनाने की तैयारियाँ शुरू हो चुकी हैं। इसी को देखते हुए पूजा को भव्य रूप में करने एवं उसकी तैयारी को लेकर कल्ला प्रभु छठ घाट पर गुरुवार भूमि पूजन की गई।शिल्पांचल के वरिष्ठ पुरोहित बागिश तिवारी ने भूमि पूजन कराए। आपको बता दे कि आसनसोल के कल्ला प्रभु छठ घाट पर होने वाले आस्था का महा पर्व छठ पूजा के आयोजन की भव्यता और परंपरागत आयोजन की सराहना समूचे देश में होती है। वही इस मौके पर ली क्लब के सचिव सह विशिष्ट समाजसेवी कृष्णा प्रसाद ने कहा कि छठ पूजा के मद्देनजर आज से साफ सफाई के कार्य शुरू की गई। इसके पहले घाट पर भूमि पूजन, छठ माता एवं गंगा माता की पूजा की गई। उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन के दिशा निर्देश का पालन करते हुए सारे कार्य किए जाएंगे। निगम के तरफ से पूरा सहयोग मिलता है। सड़क की अवस्था बदहाल है। निगम के तरफ से सड़क की मरम्मत की गई तो ठीक है। वहीं यदि छठ पूजा तक सड़क मरम्मत नहीं की गई तो ली क्लब के तरफ से घाट से लेकर बर्माशोल तक सड़क मरम्मत की जाएगी। ताकि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो। वहीं उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष साज सज्जा में कुछ न कुछ अनोखा किया जाता है। इस वर्ष भी कुछ अनोखा किया जाएगा। ताकि कल्ला प्रभु छठ घाट अपनी ख्याति को बरकरार रखे। साज सज्जा और लाइटिंग में कोई कमी नहीं होगी। इस मौके पर ली क्लब के वरिष्ठ सक्रिय सदस्य विजय प्रकाश, कन्हैया मंडल, अमूल दास, विवेक सिंह, धर्मेंद्र कुमार, सुरेश प्रसाद, विनोद प्रसाद, सुशांत घोष, संतोष पांडेय, संतोष ठाकुर, शैलेश प्रसाद, गोपी रजक, उपेंद्र सिंह, दिनेश प्रसाद, राजबाबू साव, गणेश यादव, तुलसी मंडल, सिद्धनायक रजक, हरिहर सिंह, सच्चिदानंद शर्मा शरत चंद्र साव सहित सैकड़ों सदस्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here