नोएडा, दीदी की रसोई ट्रस्ट के तत्वाधान में गांव बरौला सेक्टर- 49, नोएडा और शिवनगरी सेक्टर- 17, नोएडा पर भव्य जागरण का आयोजन किया गया। जागरण का श्रोताओं ने जमकर आनंद उठाया और संगीतमय धुनों पर जमकर डांस किया।
शिवनगर सेक्टर -17, नोएडा मंदिर पर ट्रस्ट की अध्यक्ष रितु सिन्हा व ट्रस्ट की पदाधिकारी सविता देवी आदि के नेतृत्व में जागरण संपन्न हुआ।
बरौला सेक्टर- 49, नोएडा पर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता गंगेश्वर दत्त शर्मा के मार्गदर्शन में श्रीमती माया देवी, मुकेश शर्मा, डोली शर्मा, नीतू शर्मा आदि के द्वारा कराया गया।