उत्तर प्रदेश ने आंध्र प्रदेश को 5-0 से किया पराजित

0
52
Spread the love

ऋषि तिवारी
ग्रेटर नोएडा। 29 वी सीनियर नेशनल महिला फुटबॉल चैंपियनशिप फार राजमाता जीजाबाई की शुरुआत आज शहीद विजय सिंह पतीक स्टेडियम ग्रेटर नोएडा में हुई उद्घाटन मैच मेजबान उत्तर प्रदेश एवं आंध्र प्रदेश के बीच खेला गया उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि श्री अरविन्द मेनन राष्ट्रीय सचिव भाजपा एवं अध्यक्ष उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके मैच शुरू करने की घोषणा कीमैच शुरू होते ही उत्तर प्रदेश की टीम छोटे-छोटे पास से अच्छे तालमेल से खेल रही थी आंध्र प्रदेश की टीम रक्षात्मक शैली से खेल रही थी।

परिणाम स्वरूप खेल के दूसरे ही मिनट में 30 गज से वर्षा ने गोलकर उत्तर प्रदेश को एक जीरो की बढ़त दिला दी एक गोल मिलने के बाद उत्तर प्रदेश और भी आक्रामक हो गई खेल के 24 मिनट में मुस्कान खान ने गोलकर उत्तर प्रदेश की बढत दो जीरो कर दी प्रथम हाफ की समाप्ति पर उत्तर प्रदेश दो जीरो से आगे थी दूसरे हाफ का खेल शुरू होते ही उत्तर प्रदेश ने आक्रामक शैली से खेलते हुए खेल के 63 मिनट में 25 गज से सुष्मिता ने गोल कर उत्तर प्रदेश का स्कोर 3-0 कर दिया खेल के 70 मिनट में पिंकी कुमारी ने शानदार गोल कर उत्तर प्रदेश का स्कोर 4-0 कर दिया खेल के 85 मिनट में मुस्कान खान ने अपना दूसरा एवं उत्तर प्रदेश के लिए पांचवा गोल किया मैच की अंतिम सीटी बजाने पर उत्तर प्रदेश 5-0 से विजई रही।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि का स्वागत उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के महासचिव मोहम्मद शाहिद ने अंगवस्त्र बुके एवं मोमेंटो देकर किया विशिष्ट अतिथि दादरी विधानसभा के विधायक श्री तेजपाल नागर जी को उत्तर प्रदेश फुटबाल संघ के उपाध्यक्ष पुष्कर शर्मा ने अंग वस्त्र बुके एवं मोमेंटो देकर विशिष्ट अतिथि शांतनु गुप्ता राजनीतिक सलाहकार एवं योगी जी के जीवन के लेखक को अंग वस्त्र बुके एवं मोमेंटो संयुक्त सचिव भूपेंद्र सिंह ने देकर स्वागत किया इस अवसर पर मेराज खान अजीत सिंह आरिफ नजमी राना अनवर एम एस बेग ललित पंत हेमन्त पनवार धीरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।आज के समारोह का संचालन गौतम बुद्ध नगर फुटबाल एसोसिएशन के सचिव वाजिद अली ने किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here