बिहार के अधिकारी की अनोखी गाड़ी, आगे बिहार तो पीछे यूपी का है नंबर

0
13
Spread the love

 पटना। एक गाड़ी का परिवहन विभाग के अनुसार एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर होता है, जिसका दो प्लेट बनता है। एक आगे और एक पीछे लगाया जाता है। लेकिन बिहार के सहरसा जिले के सौर बाजार प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी ( बीडीओ) का पर्सनल वाहन अनोखा है। वाहन के आगे बिहार का रजिस्ट्रेशन नंबर ( बीआर 06 डीटी 8204) और उसके ऊपर बिहार सरकार प्रशासन प्रखंड विकास पदाधिकारी सौर बाजार सहरसा का बोर्ड लगा है। वहीं उसी गाड़ी के पीछे में यूपी का रजिस्ट्रेशन नंबर ( यूपी 14 सीजे 7708) लगा हुआ है।
एक ही वाहन और वह भी किसी पदाधिकारी का जिस पर दो अलग अलग राज्य का नंबर प्लेट लगा है खूब वायरल हो रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि यही बात किसी आम नागरिक के वाहन पर होता तो न जाने किस किस तरह के जुर्माने और कार्रवाई से गुजरना पड़ता। इस बाबत पूछे जाने पर बीडीओ नेहा कुमारी ने कहा कि सौर बाजार में वीडियो और फोटो वायरल होना पुरानी बात है। पहले यूपी का नंबर था, जिसे बिहार का कराया गया है। डीटीओ कार्यालय में पीछे वाला नंबर प्लेट नही खुला और उन्हें जल्दबाजी थी कार्यालय आने का तो वह चली आई। इसी दौरान किसी ने फोटो और वीडियो बना कर वायरल कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह बिहार के रजिस्ट्रेशन के लिए मुजफ्फरपुर से नंबर लिया गया था, लेकिन नंबर प्लेट सहरसा जिला परिवहन कार्यालय सेलिया गया है। वहां नंबर प्लेट नहीं खुला तो बाहर से खोलवा कर आने को कहा था। वह इस वाहन से अपने आवास से कार्यालय आती जाती है। क्षेत्र में जाने के लिए सरकारी वाहन का उपयोग करती है। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस संबंध में लोगों का कहना है कि जिस वाहन पर आगे में सरकारी बोर्ड और पीछे शीशा पर बड़ा सा बिहार सरकार लिखा हो, इस संबंध में पदाधिकारी चुप्पी साध लिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here