मकान मालिक और किराएदार के साथ की मारपीट, दो गिरफ्तार

0
46
Spread the love

ऋषि तिवारी
नोएडा। थाना फेस-2 क्षेत्र में रहने वाले एक शख्स के साथ मामूली बात पर दबंग मकान मालिक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर किराएदार के साथ की मारपीट उसे घायल कर दिया। पीड़ित किरायेदार कि शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने मालिक व उसके दोस्त को आज गिरफ्तार कर लिया।

थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह किराए के मकान में रहता है। पीड़ित के अनुसार उसके मकान मालिक संजय कुमार पुत्र ओमप्रकाश ने अपने साथी धर्मेंद्र भड़ाना पुत्र रामनिवास के साथ उसके साथ मारपीट की। उन्होंने बताया कि शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्जकर मामले की जांच पड़ताल कर रही थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया।

उन्होने बताया कि बीती रात को मकान मालिक और किराएदार के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसमें किराएदार द्वारा मकान मालिक के ऊपर मारपीट के आरोप लगाए गए थे। इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments
Please enter your comment!
Please enter your name here