बिट्टू कुमार
पश्चिम चम्पारण/बेतिया। लाईफ केयर नर्सिंग होम, रेड क्रॉस सोसायटी, ओल्ड इज़ गोल्ड संस्था के संयुक्त तत्वावधान में नया बाजार स्थित क्लिनिक में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। रेड क्रॉस सचिव डॉ. जगमोहन कुमार शिविर के संयोजक सह अस्पताल निदेशक डॉ. इंतेसारुल हक ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा हमारा ध्येय है। इस शिविर में सैकड़ों मरीजों को नि:शुल्क परामर्श दिया गया। ओल्ड इज़ गोल्ड द्वारा दवाईयां भी फ्री दी गई। इस शिविर में मेदांता लैब्स एवं आदर्श लेबोरेटरी द्वारा ब्लड सुगर एवं हिमोग्लोबिन के नि:शुल्क जांच की सुविधा थी। वहीं अन्य सभी प्रकार की जांच में मरीजों ने भारी छूट का लाभ उठाया। आदर्श लेबोरेटरी के डॉ. दिलनवाज हुसैन, दीपक कुमार, युवराज कुमार, मेदांता लैब के रंजीत कुमार, कमलेश मिश्रा,ओल्ड इज़ गोल्ड के प्रतिनिधि लालबाबू राउत, मोहम्मद शहाबुद्दीन, एकबाल सबा, इमरानुल हक, अभिजीत बनर्जी, चंद्रशेखर कश्यप, रमेश कुमार, रेड क्रॉस के संयुक्त सचिव जगदेव प्रसाद, प्रबंध समिति सदस्य डॉ. शमसुल हक, अनुज कुमार, रेमी पीटर हेनरी, सैयद इरशाद अख्तर, आजीवन सदस्य पिंकी देवी, राजदीप कुमार, शशि देवी, अर्चना कुशवाहा, मो. रिजवान, तरुण कुमार, डाइटीशियन रुपम रुपाली, स्वयंसेवक राम कुमार, कर्मी मधुरेन्द्र चौबे, नर्सिंग स्टाफ अफजल आलम, राजन कुमार, हिमांशु कुमार, भीखम यादव आदि का सराहनीय सहयोग रहा।