शव रखकर घंटों विरोध -पुलिस पर पीटने का आरोप
मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिले के बोचहा थानाक्षेत्र में एक विचाराधीन कैदी की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ। मृतक के परिजन और स्थानीय ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर घंटों विरोध-प्रदर्शन किया। परिजनों का आरोप है कि उदय कुमार (24) की मौत पुलिस की पिटाई के कारण हुई है। इस घटना के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई और ग्रामीणों ने शव को थाने के गेट पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, उदय कुमार को आर्म्स एक्ट और अन्य संगीन मामलों में गिरफ्तार कर दो महीने पहले न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। गिरफ्तारी के बाद से उसकी तबीयत बिगड़ती जा रही थी। उसे मुजफ्फरपुर और पटना के अस्पतालों में भर्ती कराया गया था, जहां जॉन्डिस की पुष्टि हुई थी। इसी बीच एसकेएमसीएच अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक के परिजन पोस्टमार्टम के बाद शव को थाने लेकर आए और वहां विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान स्थानीय पुलिस के साथ उनकी तीखी नोकझोंक हुई। आक्रोशित लोगों ने बोचहा-पटियासा रोड को बांस-बल्लों से जाम कर दिया। फिर पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाते हुए परिजनों ने न्याय की मांग की।अधिकारियों ने बताया कि उदय कुमार एक वांछित अपराधी था और उसकी मौत जेल में इलाज के दौरान हुई। एडिशनल एसपी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जेल प्रशासन भी इस पर काम कर रहा है।