मौसम: मॉनसून पर ब्रेक लगने से बिहार में चिलचिलाती धूप से लोग होंगे परेशान

0
4
Spread the love

 पटना । बिहार में पिछले दिनों हुए रिमझिम बारिश से मौसम सुहाना हो गया था. लेकिन अब मॉनसून कमजोर पड़ गया है. जिससे अब पटना समेत पूरे राज्य में लोगों को फिर से गर्मी का एहसास हो रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार देहरादून, पूर्वोत्तर छत्तीसगढ़ और उससे सटे झारखंड से होते हुए बंगाल की खाड़ी में मॉनसून टर्फ जा रही है। इससे मौसम विभाग के अनुसार बिहार के सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा,पुर्णिया,कटिहार ,बक्सर ,रोहतास, औरंगाबाद ,अरवल ,भोजपुर में अगले 24 घंटे में हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार आर्द्रता वाली हवाएं चलेगीं लेकिन इन हवाओं में उतनी क्षमता नहीं है कि घने बादल बन सकें। हालाकि मौसम शुष्क रहने के कारण बक्सर, कैमूर, रोहतास और गया के आसपास इलाकों में बादल आ सकते हैं। पटना में भी बीच बीच में बदलों का बसेरा रहेगा। आने वाले तीन चार दिनों तक मानसून की गतिविधि कमजोर रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार आसमान साफ रहेगा और तेज धूप होगी, जिससे गर्मी का अहसास होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here