जलालाबाद -(शामली ) सपा नेता राशिद मलिक के आवास पर भगवान विश्वकर्मा की जयंती बड़ी धूमधाम से हिन्दू मुस्लिम एकता के रूप मे मनाई गई, जिसमे मुख्य अथिति, इंजी. विजेश विश्वकर्मा (प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ सपा उ. प्र ) विशिष्ट अथिति पूर्व मन्त्री मांगे राम कश्यप (प्रदेश सचिव सपा )रतन लाल यादव (प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग सपा उ. प्र.)एवम अथिति रहीश मिर्जा (जिलाउपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग शामली ) रहे. कार्यक्रम मे सहसंयोजक धर्मवीर विश्वकर्मा, सुशील पांचाल, इक़बाल सैफी तथा संचालन रविन्द्र प्रधान जोगी ने किया, भगवान विश्वकर्मा की पूजा करने के बाद इंजी, विजेश विश्वकर्मा ने राशिद मलिक के इस सामाजिक और एकता के प्रयास से भगवान विश्वकर्मा की जयंती को हिन्दू मुस्लिम एकता का स्वरूप बताया, मांगे राम कश्यप ने कहा की आज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पुरे उत्तर प्रदेश मे हर विधानसभा मे हर वर्ग, हर धर्म के मानने वाले भगवान विश्वकर्मा को शिल्पकार के रूप मे वर्णित किया जो एक अपने आप मे सच्ची मिसाल जलालाबाद वाशियो की बताई, मुख्य वक्ताओ मे रतन लाल यादव, रहीश मिर्जा, राजकुमार जोगी, राशिद मलिक, रविन्द्र प्रधान जोगी, सुशील पांचाल ने भी जयंती के उपलक्ष्य मे विचार रखे, राशिद मलिक द्वारा मीडिया पत्रकार बंधु को शाल उढ़ाकर सम्मानित किया गया,सपा नेतृत्व के आदेश पर मांगे राम कश्यप, इंजी विजेश विश्वकर्मा, रहीश मिर्जा, ने समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग की नवगठित टीम मे मो. हम्माद को नगर अध्यक्ष जलालाबाद, राशिद मलिक को जिला सचिव के पद पर मनोनीत कर पिछड़ा वर्ग को मज़बूत करने के लिए सर्वप्रथम बताया, राशिद मलिक ने सभी का आज भगवान विश्वकर्मा की जयंती के शुभअवसर पर पद ग्रहण कर आभार जताया, इस अवसर पर शराफत खान, अनुज सैनी, डा. रविन्द्र सैनी, कलीम अल्वी, दानिश रंगरेज़, इकराम राव, राजन जोगी,फैसल मलिक, लिल्ला मलिक, आशिफ़ मलिक, मेहरद्दीन सैफी, नदीम चौधरी, अमरीश कश्यप, विक्की कश्यप,शौकीन अब्बाशी, वसीम मलिक, उवेश मलिक, नदीम मलिक, रियासत मलिक, रियान हाशमी,इशवाक मलिक, परवेज राव, सोयब राव, अनिल कोरी, शुभम कश्यप,अकरम, मो. इरशाद, इंतज़ार मलिक मो. फरहान, वरुण विश्वकर्मा आदि शामिल रहे,,,,