आरडब्ल्यूए ने नजफगढ़ जोन के नए उपायुक्त नामग्याल एंगमो का गुलदस्ता देकर किया स्वागत

0
42
Spread the love

 उपायुक्त को क्षेत्र की समस्या के बारे में बताकर जल्द निदान करने को कहा

नई दिल्ली। नजफगढ़ जोन के नए उपायुक्त नामग्याल एंगमो का शुक्रवार को फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के चेयरमैन एवं आरडब्ल्यूए मधु विहार के प्रधान रणबीर सिंह सोलंकी ने उनके कार्यालय पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इसके बाद सोलंकी ने अपने आरडब्ल्यूए के सहयोगियों के साथ मिलकर उन्हें सम्मान पत्र देकर शुभकामनाएं दी। उपायुक्त महोदया ने अभिवादन स्वीकार कर प्रधान सोलंकी का धन्यवाद किया।

इस मौके पर सोलंकी ने उपायुक्त से कहा कि नजफगढ़ जोन एमसीडी का बहुत पिछड़ा इलाका है जहां कई क्षेत्रों में अभी विकास होना बाकी है और हम लोग आपके सहयोग एवम मार्गदर्शन में इलाके के विकास में तत्पर होकर कार्य करना चाहते है चाहे वह सफाई के मामले हों अथवा सीवर के रखरखाव हम निगम कर्मियों के कार्य में यथा संभव सहयोग करने को तैयार है। उपायुक्त ने आश्वासन देते हुए कहा कि वे क्षेत्र के विकास में सदैव सहायक सिद्ध होंगी।
सोलंकी ने कहा कि हमारे क्षेत्र में आपके आने से हम सभी बहुत खुश हैं और उम्मीद करते है कि आपके अनुभव, योग्यता एवम दूरदर्शिता का लाभ पूरे क्षेत्र को मिलेगा। हम सभी आरडब्ल्यूए, फैडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रीक्ट वेलफेयर फोरम एवम राष्ट्रीय युवा चेतना मंच के पदाधिकारी, कार्यकरणी सदस्य एवम समस्त क्षेत्रवासियों की ओर से आपका स्वागत करते है तथा शुभकामनाएं देते हैं।
– महेश मिश्रा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here