
अर्पिता
महावीर फोगाट की बेटी बबीता के बाद अब भतीजी विनेश और दामाद बजरंग पूनिया ने भी अब राजनीति में अपने कदम रखे है. विनेश और बजरंग पूनिया 6 सितंबर को कांग्रेस में शामिल हुए. लेकिन महावीर फोगाट ने विनेश के फैसले से नाराज़गी जताई है. बबीता ने भी इस फैसले पर आपत्ति जताई है. हालांकि महावीर फोगाट की बेटी बबीता फोगाट ने 2019 में बीजेपी जॉइन की थी. अब ऐसे में सवाल ये उठाए जा रहें है कि जब उनकी बेटी बीजेपी में है तो महावीर फोगाट को भतीजी विनेश के कांग्रेस में जाने से नाराजगी क्यों है ?
हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाले है और फोगाट फैमिली एक बार फिर चर्चा बनी हुई है। बबीता फोगाट के बाद अब उनकी चचेरी बहन और ओलंपियन विनेश फोगाट और जीजा बजरंग पूनिया ने पॉलिटिक्स में एंट्री की है। बबीता चरखी दादरी से बीजेपी की निर्वतमान विधायक हैं। हालांकि, इस बार उनका टिकट कट गया है. वहीं, विनेश और बजरंग ने 6 सितंबर को दिल्ली में कांग्रेस जॉइन की है. कांग्रेस ने विनेश को जींद जिले की जुलाना सीट से उम्मीदवार घोषित किया है. जबकि बजरंग को संगठन में समायोजित किया है और किसान मोर्चे की जिम्मेदारी सौंपी है।
क्या हो सकती है महावीर फोगाट नाराजगी की वजह ?
विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में ज़्यादा वज़न होने के कारण अयोग्य घोषित की गई थी. 50 किलोग्राम भारवर्ग में खेलने वाली विनेश फोगाट का वजन मैच के दिन 100 ग्राम ज्यादा पाया गया था और उनको पेरिस ओलंपिक में मुकाबले के लिए अयोग्य करार देते हुए बाहर कर दिया गया। उनके मेडल की दावेदारी खारिज कर दी गई और वो खाली हाथ वापस लौटने को मजबूर हो गई. जिसके बाद उन्होंने रेलवे से अपना इस्तीफा दे दिया और कांग्रेस में शामिल हो गई
हालांकि, महावीर फोगाट विनेश के फैसले से खुश नहीं हैं ऐसा मना जा रहा है की विनेश फोगाट के खेल छोड़के राजनीति में शामिल होने की वजह से महावीर फोगाट विनेश से नाराज़ है।