चंपारण : तेल कटर गिरोह ने युवक को सिर में मारी गोली

0
42
Spread the love

 मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर

मोतिहारी । जिले के मेहसी थाना क्षेत्र स्थित बथना गांव के समीप राजमार्ग 28 पर चोरी का विरोध करने पर तेल चोर गिरोह ने एक युवक को गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मेहसी थाना क्षेत्र के बथना में सोमवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे तेल चोरी का विरोध करने पर एक युवक को गोली मार दी गई। घटना बथना पुराना पेट्रोल पंप के पास बाबा लाइन होटल की बताई जाती है। जहां रजुआ बखरी निवासी वीरेन्द्र साह का 20 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार को तेल चोर गिरोह ने गोली मार दी। फिलहाल दीपक की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, बाबा लाइन होटल के पास सुबह पांच बजे के करीब तेल चोर गिरोह के लोग एक ट्रक से तेल चोरी कर रहे थे। इस दौरान होटल में सो रहा दीपक कुमार जागा और चोरी का विरोध किया। इस पर गिरोह के एक सदस्य ने दीपक को सिर के पिछले हिस्से में गोली मार दी, जिससे वह तुरंत जमीन पर गिर पड़ा। गोली की आवाज सुनकर होटल के अन्य लोग जाग गए और फौरन घायल दीपक को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां से उसकी चिंताजनक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। घटना के बाद तेल चोर गिरोह मौके से स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष रणधीर कुमार भट्ट ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास की जारही है। इधर, दीपक कुमार के परिवार और स्थानीय लोगों में घटना को लेकर भारी रोष है। लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने और इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग कर रहें हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here