मुरादाबाद। तहसील बिलारी में भारतीय सोशलिस्ट मंच की मासिक मीटिंग हुई। इस मीटिंग में मुरादाबाद से मेरे साथ लोक कल्याणकारी मित्र श्री मुशर्रफ हाफिज का विशेष संबोधन हुआ। मीटिंग में निम्नलिखित लोग शामिल में डॉक्टर सलीम सिद्दीकी पार्षद मोहम्मद आरिफ डॉक्टर अबरार राहत जान मोहसिन अंसार हुसैन वीर सिंह मौर्य इलियास मोहम्मद अहसान भूरा पहलवान नूरी अली फंसाए हुसैन आदि लोग शामिल हुए मीटिंग का संचालन बड़ा पहलवान ने किया।