भारतीय सोशलिस्ट मंच ने महिलाओं के साथ हो रहे यौन शोषण के खिलाफ किया प्रदर्शन 

0
98
Spread the love

मुरादाबाद। भारतीय सोशलिस्ट मंच ने महिलाओं पर यौन शोषण और हिंसा की घटनाओं के विरोध में प्रदर्शन कर डीएम को ज्ञापन सौंपा।प्रदर्शन करने वालों में नेहा नाज,फरहत नाज, शाइस्ता, गीता गोयल,अमीरुल हसन जाफरी कल्लू सिंह, शाहिद हुसैन, आदेश कुमार गुप्ता, मोहम्मद सलीम, अतर सिंह सैनी, शीशपाल सिंह तलवार,सुरेश सिंह सैनी,दिव्या सरन, मिर्जा बेग, मुशर्रफ हाफिज, काजी आजम, जीत सिंह, रियाज अहमद नूरी, ओ.पी सागर,इरफान अहमद (इमरान), मंसूर रहमान, असद, असलम कुरैशी, मजहर नूर, मुख्तार हुसैन सैफी, नरेश यादव, राम अवतार यादव, संजय सोनी,दान वीर यादव,अब्दुल रहमान, अंजार हुसैन, श्याम बाबू, नरेंद्र सैनी, सूफी तकरीश, सराहत हुसैन जोगिंदर(ख्याल मुरादाबाद बांदी)सिंह, नरेंद्र सैनी, प्रताप सिंह, जयशंकर सिंह, दयालु, कमल सैनी, बाबूराम कश्यप, गुलफाम, विजय लोधी राजपूत ,अतुल जौहरी व ठाकुर सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here