ऋषि तिवारी
ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर थाना ग्रेटर नोएडा इलाके के औद्योगिक क्षेत्र साइट में ज़हरीली शराब बनाने की फैक्ट्री का एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने भंडाफोड़ करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में अवैध ज़हरीली शराब, शराब बनाने के उपकरण, खाली बोतल, होलो ग्राम व शराब बनाकर तस्करी में इस्तेमाल किये जाने वाला एक गाड़ी भी बरामद किया है। पकड़े गए सभी तस्कर अवैध शराब बनाकर इसे आसपास सप्लाई भी कर रहे थे। वहीं दूसरी ओर अवैध शराब फैक्ट्री के खुलासे के बाद सूरजपुर थाना पुलिस व आबकारी विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे है। जो इस अवैध फैक्ट्री की भनक तक नहीं पा सके।
एसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया है कि एसटीएफ की टीम को एक गोपनीय सूचना मिली थी कि सूरजपुर क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र साइट सी में शराब बनाने का अवैध धंधा किया जा रहा है। जब टीम ने देर रात छापेमारी की तो मौके से 4 लोगों को इसमें गिरफ्तार किया है जबकि इनके पास से अवैध शराब बनाने में इस्तेमाल की जाने वाली स्परिट, खाली बोतल होलोग्राम खाली पेटी व तस्करी में इस्तमाल किये जाने वाला एक वाहन को भी जब्त किया है।
यह सब लोग काफी समय से गोपनीय तरीके से यहां पर अवैध शराब बनाने का कारोबार कर रहे थे और आसपास के क्षेत्र में सप्लाई भी कर रहे थे। वहीं पकड़े गए आरोपियों की पहचान कमल, निखिल, अमित, गोविंदा के रूप में की हुई है। सभी कानपुर के रहने वाले है फि़लहाल इनके गैंग में कितने लोग और शामिल है ये भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।