15 अगस्त पर स्कूल में नहीं मिली मिठाई, नाराज छात्रों ने शिक्षकों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

0
42
Spread the love

पटना/बक्सर। बिहार के बक्सर में मुरार हाई स्कूल में गुरुवार को बवाल हो गया। स्कूल में स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा था। इसी दौरान कुछ बच्चे मिठाई मांग रहे थे। मिठाई न मिलने पर कहासुनी हो गई और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। कुछ बच्चे स्कूल के बाहर खड़े थे। बच्चे स्कूल के छात्र थे या बाहर के, इस पर शिक्षकों और बच्चों के बीच बहस होने लगी। इसी बीच हाथापाई शुरू हो गई। उग्र छात्रों ने शिक्षकों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।
मारपीट की इस घटना में शिक्षकों और बच्चों, दोनों तरफ से लोग शामिल थे। पहले तो मामला शांत होता दिखा लेकिन बाद में फिर से बवाल शुरू हो गया। घटना के बाद कुछ शिक्षक मुरार थाना में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे। लेकिन थाने में उस समय ध्वजारोहण कार्यक्रम चल रहा था। शिक्षकों को प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए इंतजार करना पड़ा।
इस मामले में बच्चों का कहना है कि पहले स्कूल में सभी को मिठाई मिलती थी। इसी उम्मीद में वे लोग भी मिठाई लेने पहुंचे थे। लेकिन इस बार शिक्षकों ने उनके साथ बदसलूकी की। एक छात्र ने बताया, ‘पहले इस स्कूल में छात्र और गैर छात्र सभी को मिठाई मिलती थी, और इसी के चलते लोग पहुंचते हैं, लेकिन गुरुवार को आजादी दिवस पर बच्चे मिठाई मांग रहे थे, तो शिक्षकों ने बदसलूकी की।’
थानाध्यक्ष कमलनयन पांडेय ने बताया कि ‘शिक्षकों के साथ मारपीट की जानकारी मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही पता लगा लिया जाएगा कि असल में हुआ क्या था। दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जाएंगे। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here